ग्वालियर। टेकनपुर स्थित BSF के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में टीचर रहे छवि दास महंत की पत्नी और बेटे ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, भारत के मुख्य न्यायाधीश और कलेक्टर को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की मांग की है. परिवार ने पति की मौत के बाद किसी भी तरह की आर्थिक सहायत नहीं मिलने का आरोप लगाया है.
दरअसल छवि दास महंत सीमा सुरक्षा बल के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में डांस टीचर थे. 22 जुलाई 2015 को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था. उसके बाद पत्नी बिंदु महंत और बेटे नमन को कोई भी आर्थिक सहायता नहीं मिली, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बिंदु ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए भी कई बार आवेदन किया, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ.
मृतक छवि दास महंत की पत्नी बिंदु का कहना है कि पिछले 3 सालों से स्कूल प्रबंधन डांस टीचर को आवंटित क्वॉर्टर खाली करने का दबाव बना रहा है. बिंदु का कहना है कि वे अपने बेटे को लेकर कहां जाएंगी, उनके पास ना तो कोई आर्थिक संसाधन है और ना ही जीवनयापन करने के लिए कोई छत मयस्सर है. वहीं उन्होंने मंगलवार को कलेक्टर को आवेदन देने के लिए दिन भर कोशिश की, लेकिन चुनाव नामांकन प्रक्रिया में उलझे होने के चलते किसी ने भी उनका आवेदन नहीं लिया. एडीएम ने यह कहकर आवेदन लौटा दिया कि नामांकन प्रक्रिया निपटने के बाद वे उनसे मिलेंगे. लिहाजा निराश होकर बिंदु ने अपने बेटे के साथ राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सीजेआई और ग्वालियर कलेक्टर को पत्र लिखकर आत्महत्या की अनुमति मांगी है.