ग्वालियर। प्रदेश में भोपाल, इंदौर और उज्जैन के अलावा सभी जिलों में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी शुरू हो गई है. ग्वालियर में फिलहाल 73 केंद्रों पर खरीदी शुरू कर दी गई है. जहां एक हजार 925 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर गेहूं की खरीदी की जा रही है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रुप से पालन किया जा रहा है.
दरअसल, प्रदेश सरकार ने 15 अप्रैल से मंडी और सोसायटियों को गेहूं खरीदी के निर्देश दिए थे. हालांकि उस समय यहां खरीदी शुरू नहीं हो सकी थी. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कम संख्या में किसानों खरीदी केंद्र पर बुलाया जा रहा है. कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम ने बताया कि, अनाज का परिवहन 65 फीसदी पूरा कर लिया गया है. अभी खरीदी का पीक सीजन नहीं आया है, क्योंकि कटाई लेट चल रही है.
इसके अलावा कलेक्टर ने कहा कि, सरसों और दूसरी फसलों की खरीदी शासन से आदेश आने के बाद शुरू की जाएगी, जिसके लिए फिलहाल 14 केंद्र गठित कर दिए गए हैं.