ग्वालियर। ग्वालियर चंबल अंचल में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण आंधी और बारिश की संभावना बनी हुई है. दिन का तापमान सामान्य दिनों की अपेक्षा 6 डिग्री कम रिकॉर्ड किया जा रहा है. इसके पीछे लॉकडाउन को भी एक बड़ा कारण बताया जा रहा है.
अमूमन ग्वालियर चंबल अंचल में इन दिनों तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले 2 दिनों से आंधी और बारिश की सक्रियता बनी हुई है. इसके कारण सोमवार का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। ग्वालियर में सिर्फ 14 अप्रैल को ही पारा 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचा है. अन्य दिनों में पारा 35 और 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा है. लॉकडाउन के कारण वाहनों का संचालन भी बंद है. इससे भी वातावरण में तापमान में बढ़ोतरी नहीं हुई है.
ग्वालियर के मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक आशीष पवार का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक बार फिर मौसम में आंधी और बारिश की संभावना 23 अप्रैल से बन रही है. जो 2 दिन तक जारी रहेगी. इसके बाद 26 और 27 अप्रैल को भी सिस्टम सक्रिय रहेगा. लेकिन ज्यादा बारिश किसानों के लिए मुसीबत का सबब बन सकती है.