ETV Bharat / state

ग्वालियर: पेहसारी बांध से तिघरा डैम में पानी की लिफ्टिंग शुरू, तीन-चार दिन में पहुंचेगा पानी - Gwalior's Tighra Dam

ग्वालियर के तिघरा बांध में दो महीने का पानी बचा है. ग्वालियर के लोगों को पानी की सप्लाई होती रहे इसके लिए पेहसारी बांध से तिघरा के लिए पानी छोड़ा गया है.अब उम्मीद है कि ग्वालियर वासियों की पानी की समस्या दूर होगी

पेहसारी बांध से तिघरा बांध में छोड़ा गया पानी
पेहसारी बांध से तिघरा बांध में छोड़ा गया पानी
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 8:33 AM IST

Updated : Jun 3, 2021, 9:43 AM IST

ग्वालियर। शहर की जनता की प्यास बुझाने वाले तिघरा बांध में सिर्फ दो महीने का पानी बचा है. पानी की कमी न हो इसके लिए पेहसारी बांध से पानी यहां के लिए छोड़ा गया है.जो तीन से चार दिन में तिघरा तक पहुंच जाएगा. बता दें कि पिछले 2 सालों से सामान्य बारिश से कम बरसात होने से तिघरा फुल टैंक लेवल तक नहीं भरा जा सका है। इस कारण जिले के दूसरे बांध पेहसारी से पानी लिफ्ट किया जा रहा है. आपको ये भी बता दें कि शहर की 70 फ़ीसदी से ज्यादा आबादी की प्यास तिघरा बुझाता है लेकिन कम बारिश ने परेशानी बढ़ा दी है.

पेहसारी बांध से तिघरा डैम में पानी की लिफ्टिंग शुरू

जल्द होने लगेगी पानी की सप्लाई
गर्मी में पानी की किल्लत होना आम है. शहर के कुछ इलाके ऐसे हैं जहां 12 महीने टैंकरों से पानी भिजवाया जाता है. 4 दर्जन टैंकर संचालित हैं जो ऊंचे इलाकों में पानी लेकर गली मोहल्लों तक पहुंचाते हैं. नगर निगम का कहना है कि आने वाले तीन चार दिनों में पेहसारी डैम से तिघरा बांध में पानी पहुंच जाएगा और लोगों को पानी की आपूर्ति की जा सकेगी

ग्वालियर। शहर की जनता की प्यास बुझाने वाले तिघरा बांध में सिर्फ दो महीने का पानी बचा है. पानी की कमी न हो इसके लिए पेहसारी बांध से पानी यहां के लिए छोड़ा गया है.जो तीन से चार दिन में तिघरा तक पहुंच जाएगा. बता दें कि पिछले 2 सालों से सामान्य बारिश से कम बरसात होने से तिघरा फुल टैंक लेवल तक नहीं भरा जा सका है। इस कारण जिले के दूसरे बांध पेहसारी से पानी लिफ्ट किया जा रहा है. आपको ये भी बता दें कि शहर की 70 फ़ीसदी से ज्यादा आबादी की प्यास तिघरा बुझाता है लेकिन कम बारिश ने परेशानी बढ़ा दी है.

पेहसारी बांध से तिघरा डैम में पानी की लिफ्टिंग शुरू

जल्द होने लगेगी पानी की सप्लाई
गर्मी में पानी की किल्लत होना आम है. शहर के कुछ इलाके ऐसे हैं जहां 12 महीने टैंकरों से पानी भिजवाया जाता है. 4 दर्जन टैंकर संचालित हैं जो ऊंचे इलाकों में पानी लेकर गली मोहल्लों तक पहुंचाते हैं. नगर निगम का कहना है कि आने वाले तीन चार दिनों में पेहसारी डैम से तिघरा बांध में पानी पहुंच जाएगा और लोगों को पानी की आपूर्ति की जा सकेगी

Last Updated : Jun 3, 2021, 9:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.