ETV Bharat / state

जयारोग्य अस्पताल प्रबंधन की अनोखी अपील, मरीज के पर्चों पर लिखा मतदान संबंधी संदेश - GWALIOR

जयारोग्य अस्पताल में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत मरीजों के पर्चों पर मतदान संबंधी स्लोगन लिखकर वोट देने की अपील की जा रही है.

डॉ अशोक मिश्रा
author img

By

Published : May 2, 2019, 8:30 AM IST

ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल में मरीजों के इलाज के साथ ही मतदान के प्रति जागरूक करने का भी अभियान चलाया जा रहा है. यहां आने वाले मरीजों के पर्चे पर लाल रंग से एक स्लोगन लिखी सील लगाई जा रही है, जिसमें लिखा है कि 'मतदाता मतदान करने के लिए जरूर जाएं और देश के प्रति अपना फर्ज निभाएं'. ऐसा करके अस्पताल प्रबंधन रोजाना करीब 15 हजार लोगों को इस मैसेज के जरिए जागरूक करने की कोशिश में जुटा हुआ है.


ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में 12 मई को मतदान है. जिसके चलते जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए मतदाताओं को जागरूक करने का काम भी किया जा रहा है. अस्पताल प्रबंधन ने तय किया है कि रोजाना बनाए जाने वाले ओपीडी के पर्चों में मतदान के प्रति जागरूक करने का स्लोगन लिखा हो, ताकि मरीज और उनके परिवारवाले अपने मताधिकार के प्रति जागरूक हों और देश के लोकतंत्र को मजबूत करने में सहभागी बनें. ओपीडी के पर्चों में सील लगाने का यह काम शनिवार से शुरू किया गया है.

जयारोग्य अस्पताल


अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि ओपीडी के पर्चों के अलावा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के करीब 11 सौ सदस्य भी यहां आने वाले मरीजों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल में मरीजों के इलाज के साथ ही मतदान के प्रति जागरूक करने का भी अभियान चलाया जा रहा है. यहां आने वाले मरीजों के पर्चे पर लाल रंग से एक स्लोगन लिखी सील लगाई जा रही है, जिसमें लिखा है कि 'मतदाता मतदान करने के लिए जरूर जाएं और देश के प्रति अपना फर्ज निभाएं'. ऐसा करके अस्पताल प्रबंधन रोजाना करीब 15 हजार लोगों को इस मैसेज के जरिए जागरूक करने की कोशिश में जुटा हुआ है.


ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में 12 मई को मतदान है. जिसके चलते जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए मतदाताओं को जागरूक करने का काम भी किया जा रहा है. अस्पताल प्रबंधन ने तय किया है कि रोजाना बनाए जाने वाले ओपीडी के पर्चों में मतदान के प्रति जागरूक करने का स्लोगन लिखा हो, ताकि मरीज और उनके परिवारवाले अपने मताधिकार के प्रति जागरूक हों और देश के लोकतंत्र को मजबूत करने में सहभागी बनें. ओपीडी के पर्चों में सील लगाने का यह काम शनिवार से शुरू किया गया है.

जयारोग्य अस्पताल


अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि ओपीडी के पर्चों के अलावा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के करीब 11 सौ सदस्य भी यहां आने वाले मरीजों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

Intro:ग्वालियर- ग्वालियर चंबल के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य चिकित्सालय समूह में अब मरीजों को इलाज के साथ ही मतदान के प्रति जागरूक करने का भी अभियान चलाया जा रहा है। यहां आने वाले मरीजों के ओपीडी के पर्चे पर लाल रंग की एक स्लोगन लिखी सील लगाई जा रही है जिसमें लिखा है कि मतदाता मतदान करने के लिए जरूर जाएं और देश के प्रति अपना फर्ज निभा निभाए ऐसा करके अस्पताल प्रबंधन रोजाना करीब 15 हजार लोगों को इस मैसेज के जरिए जागरूक करने की कोशिश में जुटा हुआ है।


Body:दरअसल ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में 12 मई को मतदान है इसके लिए जहां राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार में दिन रात एक किए हुए हैं वहीं कई जिला निर्वाचन कार्यालय विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए मतदाताओं को जागरुक करने का काम भी किया जा रहा है ।अस्पताल प्रबंधन ने तय किया है कि रोजाना बनाए जाने वाले ओपीडी के पदों में मतदान के प्रति जागरूक करने का स्लोगन चस्पा किया जाए ताकि मरीज और उसके साथ उसके परिवार के लोग अपने मताधिकार के प्रति जागरूक हो और देश के लोकतंत्र को मजबूत करने में सहभागी बने ओपीडी के परचो में सील लगाने का यह काम शनिवार से शुरू किया गया है।


Conclusion:अस्पताल प्रबंधन का मानना है कि ओपीडी के परचों के अलावा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन करीब 11सौ सदस्य भी अपने यहां आने वाले मरीजों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। पूरे देश में शायद यह पहला मौका है जब अस्पताल की ओपीडी के परचों पर मतदान को लेकर इस तरह का अनूठा अभियान चलाया जा रहा हो।
बाईट01- डॉ अशोक मिश्रा......अधीक्षक एवं संयुक्त संचालक जयारोग्य अस्पताल समूह
बाईट02- मरीज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.