ETV Bharat / state

ग्वालियर-चंबल में वायरल की दस्तक! मरीजों में सबसे ज्यादा बच्चे, अस्पताल फुल, 1 बेड पर 3-3 बच्चों का इलाज - Viral fever in gwalior

ग्वालियर में वायरल बुखार (Viral fever) का कहर नजर आ रहा है. अंचल के सबसे बड़े कमलाराजा अस्पताल (Kamalaraja Hospital) में सभी बेड फुल हो चुके हैं. वायरल से पीड़ित मरीजों में सबसे ज्यादा संख्या बच्चों की है. अस्पताल में एक बेड पर 3-3 बच्चों का इलाज किया जा रहा है.

ग्वालियर-चंबल में वायरल की दस्तक
ग्वालियर-चंबल में वायरल की दस्तक
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 4:10 PM IST

ग्वालियर। चंबल अंचल में में वायरल बुखार (Viral fever) तेजी से फैल रहा है. इस वायरल की चपेट में सबसे ज्यादा बच्चे आ रहे हैं. हालात यह हो चुके है कि ग्वालियर चंबल अंचल के सबसे बड़े कमलाराजा अस्पताल (Kamalaraja Hospital) के सभी वार्ड पूरी तरह से भर चुके हैं. अस्पताल के वार्डों में एक बेड पर तीन तीन बच्चे भर्ती किए जा रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम के कमलाराजा अस्पताल के शिशु रोग विभाग में जाकर जब पड़ताल की, तो पाया कि अस्पताल के हर वार्ड में एक बेड पर 3-3 बच्चे भर्ती है.

एक बेड पर 3-3 बच्चों का इलाज

एक बेड पर 3-3 बच्चों का किया जा रहा है इलाज

अस्पताल में वायरल बुखार (Viral fever) के बाद भर्ती किए गए बच्चों की संख्या 500 पार हो चुकी है. ICU वार्ड में भी बच्चों से पूरी तरह फुल है. अस्पताल में भर्ती बच्चों में 12 से ज्यादा की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिला प्रशासन (District Administration) और स्वास्थ्य विभाग (Health Department) इसे वायरल बुखार का नाम दे रहा है, लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है कि वायरल बुखार से पीड़ित बच्चे 20 से 25 दिनों में ठीक हो रहे हैं.

बच्चों में तेजी से फैल रहा है वायरल

वायरल के मरीजों में सर्दी, जुखाम, खांसी शिकायतें

कमलाराजा अस्पताल (Kamalaraja Hospital) के पीडियाट्रिक्स वार्ड के अध्यक्ष डॉ. अजय गौड़ ने बताया कि "वायरल से पीड़ित बच्चों को बुखार, जुखाम, खांसी, उल्टी और दस्त जैसी शिकायत है. इसके साथ बच्चों को ठंड देकर बुखार आना और बदन दर्द के साथ झटके भी आ रहे है." अस्पताल में एक साथ इतनी बड़ी संख्या में बच्चों को भर्ती करवाने से यहां की व्यवस्थाएं गड़बड़ा रही है. अस्पताल में बेड की संख्या कम होने से एक बेड पर 3-3 बच्चों को भर्ती किया जा रहा है.

वायरल के मरीजों में सर्दी, जुखाम, खांसी शिकायतें

वायरल की चपेट में 1 हजार से ज्यादा बच्चे

ग्वालियर-चंबल की स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जयारोग्य अस्पताल की ओपीडी में भर्ती किए जा रहे मरीजों की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है. इलाज के लिए पहुंचे लोगों की संख्या 3200 के पार रही, इनमें 188 बच्चे शामिल है. डॉक्टरों के मुताबिक शहर में 1000 से अधिक बच्चे बीमार है, इनमें से 70 से 80 फीसरी वायरल की चपेट में है.

वाह री Indore Police! अपराध की आग में जल रहा शहर, पुलिस खेल रही लूडो

पड़ोसी राज्य से भी आ रहे हैं मरीज

ग्वालियर जिला प्रशासन को चिंता अब इस बात की सता रही है उत्तर प्रदेश में वायरस जनित बुखार और डेंगू के कारण 150 लोगों की जान जा चुकी है और पड़ोसी प्रदेश में हो रही यह मौत अब ग्वालियर के लिए चिंता का विषय है. यूपी से बड़ी संख्या में मरीज जयारोग्य अस्पताल में इलाज के लिए आते हैं.

कमजोर दिल वाले ना देखें ये video: Cobra ने निगला सबसे जहरीला सांप Viper, उलटा लटकाते ही बाहर उगला

ये सावधानियां रखें पेरेंट्स

  • बच्चों को ठंडा पानी पीने से रोकें
  • घर में साफ सफाई रखें
  • घर में पानी का भराव ना होने दे.
  • तरल पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन कराएं
  • बच्चों को ठंडे पानी की बजाय गुनगुना पानी पिलाएं
  • वायरल होने पर एसी का उपयोग न करें

ग्वालियर। चंबल अंचल में में वायरल बुखार (Viral fever) तेजी से फैल रहा है. इस वायरल की चपेट में सबसे ज्यादा बच्चे आ रहे हैं. हालात यह हो चुके है कि ग्वालियर चंबल अंचल के सबसे बड़े कमलाराजा अस्पताल (Kamalaraja Hospital) के सभी वार्ड पूरी तरह से भर चुके हैं. अस्पताल के वार्डों में एक बेड पर तीन तीन बच्चे भर्ती किए जा रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम के कमलाराजा अस्पताल के शिशु रोग विभाग में जाकर जब पड़ताल की, तो पाया कि अस्पताल के हर वार्ड में एक बेड पर 3-3 बच्चे भर्ती है.

एक बेड पर 3-3 बच्चों का इलाज

एक बेड पर 3-3 बच्चों का किया जा रहा है इलाज

अस्पताल में वायरल बुखार (Viral fever) के बाद भर्ती किए गए बच्चों की संख्या 500 पार हो चुकी है. ICU वार्ड में भी बच्चों से पूरी तरह फुल है. अस्पताल में भर्ती बच्चों में 12 से ज्यादा की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिला प्रशासन (District Administration) और स्वास्थ्य विभाग (Health Department) इसे वायरल बुखार का नाम दे रहा है, लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है कि वायरल बुखार से पीड़ित बच्चे 20 से 25 दिनों में ठीक हो रहे हैं.

बच्चों में तेजी से फैल रहा है वायरल

वायरल के मरीजों में सर्दी, जुखाम, खांसी शिकायतें

कमलाराजा अस्पताल (Kamalaraja Hospital) के पीडियाट्रिक्स वार्ड के अध्यक्ष डॉ. अजय गौड़ ने बताया कि "वायरल से पीड़ित बच्चों को बुखार, जुखाम, खांसी, उल्टी और दस्त जैसी शिकायत है. इसके साथ बच्चों को ठंड देकर बुखार आना और बदन दर्द के साथ झटके भी आ रहे है." अस्पताल में एक साथ इतनी बड़ी संख्या में बच्चों को भर्ती करवाने से यहां की व्यवस्थाएं गड़बड़ा रही है. अस्पताल में बेड की संख्या कम होने से एक बेड पर 3-3 बच्चों को भर्ती किया जा रहा है.

वायरल के मरीजों में सर्दी, जुखाम, खांसी शिकायतें

वायरल की चपेट में 1 हजार से ज्यादा बच्चे

ग्वालियर-चंबल की स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जयारोग्य अस्पताल की ओपीडी में भर्ती किए जा रहे मरीजों की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है. इलाज के लिए पहुंचे लोगों की संख्या 3200 के पार रही, इनमें 188 बच्चे शामिल है. डॉक्टरों के मुताबिक शहर में 1000 से अधिक बच्चे बीमार है, इनमें से 70 से 80 फीसरी वायरल की चपेट में है.

वाह री Indore Police! अपराध की आग में जल रहा शहर, पुलिस खेल रही लूडो

पड़ोसी राज्य से भी आ रहे हैं मरीज

ग्वालियर जिला प्रशासन को चिंता अब इस बात की सता रही है उत्तर प्रदेश में वायरस जनित बुखार और डेंगू के कारण 150 लोगों की जान जा चुकी है और पड़ोसी प्रदेश में हो रही यह मौत अब ग्वालियर के लिए चिंता का विषय है. यूपी से बड़ी संख्या में मरीज जयारोग्य अस्पताल में इलाज के लिए आते हैं.

कमजोर दिल वाले ना देखें ये video: Cobra ने निगला सबसे जहरीला सांप Viper, उलटा लटकाते ही बाहर उगला

ये सावधानियां रखें पेरेंट्स

  • बच्चों को ठंडा पानी पीने से रोकें
  • घर में साफ सफाई रखें
  • घर में पानी का भराव ना होने दे.
  • तरल पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन कराएं
  • बच्चों को ठंडे पानी की बजाय गुनगुना पानी पिलाएं
  • वायरल होने पर एसी का उपयोग न करें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.