ग्वालियर। कोरोना काल में भी महिला उत्पीड़न के मामले लगातार सामने आ रहे है. ग्वालियर में एक महिला ने पति और जेठ पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने मामले की शिकायत इंदरगंज थाना पुलिस से की है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर पति और जेठ को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
इंदरगंज थाना क्षेत्र के सूबे की गोठ में रहने वाली पीड़ित महिला शनिवार सुबह इंदरगंज थाने पहुंची. जहां उसने पुलिस से शिकायत कर आरोप लगाया है कि उसका पति और जेठ उसके साथ आये दिन शारारिक शोषण कर गलत काम करते हैं. इस बात को सुन पहले पुलिस तो दंग रह गई. लेकिन महिला की शिकायत पर पति और जेठ के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया और उन्हें घर से धर दबोच कर थाने ले आई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.