ग्वालियर। शहर में बढ़ते ट्रैफिक को कम करने के लिए नगर निगम ने स्मार्ट सिटी के तहत करोड़ों रुपए की लागत में मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण किया गया था. उद्घाटन के बाद यह पजल पार्किंग शोपीस बनी हुई है और हालात यह की मल्टी लेवल पार्किंग के बजाय लोग अपने वाहन सड़कों पर ही खड़े कर रहे हैं, नगर निगम ने पजल पार्किंग का निर्माण इसीलिए करवाया था ताकि सड़कों पर जाम न लगे. पर पार्किंग का निर्माण होने के बाद इसका ठीक तरीके से प्रचार प्रसार और नगर निगम की अनदेखी के चलते स्थिति जस की तस बनी हुई है.
दरअसल नगर निगम के स्मार्ट सिटी के तहत शहर में हाईकोर्ट के आसपास दो जगह पजल पार्किंग का निर्माण किया गया था ताकि जाम की स्थिति पैदा न हो. इस जाम से निजात पाने के लिए स्मार्ट सिटी ने 5 करोड़ रुपए की लागत में शहर में दो पजल पार्किंग का निर्माण कराया है, लेकिन उसके बावजूद भी इस पजल पार्किंग के शुल्क से बचने के लिए वाहन चालक अपने वाहन को पार्किंग के आसपास खड़े कर जाते हैं. जिससे जाम की स्थिति जस की तस बनी हुई है.
पजल पार्किंग कर्मचारी का कहना है अभी इस पार्किंग में एक या दो ही गाड़ियां पार्किंग होने के लिए आ रही है. लोगों के कहने के बावजूद भी पार्क नहीं कर रहे हैं साथ ही नगर निगम और यातायात पुलिस की अनदेखी के चलते जो वाहन चालक है, वह अपने वाहनों को सड़क पर ही छोड़कर चले जाते हैं. जिससे शहर में बने पजल पार्किंग का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है.