ETV Bharat / state

धीमी पड़ी टीकाकरण की रफ्तार, हेल्थ वर्कर नहीं पहुंच रहे सेंटर - हेल्थ वर्कर

ग्वालियर में कोरोना टीकाकरण का अभियान की रफ्तार धीमी पड़ गई है. कई हेल्थ वर्कर टीका सेंटर पहुंच नहीं पाए तो कई हेल्थ वर्कर के पास मैसेज वक्त पर नहीं पहुंचा, जिसके चलते टीकाकरण अभियान की रफ्तार धीमी पड़ गई.

vaccination
टीका
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 6:17 PM IST

ग्वालियर। जिले में कोरोना टीकाकरण का अभियान रफ्तार नहीं पकड़ रहा है. इसका सबसे बड़ा कारण यह देखने को मिल रहा है जिन हेल्थ वर्करों को टीका लगवाने का मैसेज पहुंच रहा है, वे बहाने बनाकर कोरोना सेंटर तक नहीं पहुंच रहे हैं. वहीं कुछ हेल्थ वर्करों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए मैसेज 24 घंटे बाद पहुंच रहा है. इस वजह से जिले में कोरोना टीका लगने की रफ्तार काफी धीमी हो गई है.

जिले में टीकाकरण के पहले दिन 6 सेंटरों पर हेल्थ वर्कर मैसेज 57 फ़ीसदी टीके लगवाए. पहले दिन 600 लोगों को टीका लगना था, लेकिन 343 लोगों को ही टीका लगा. अब हालात यह है कि धीरे-धीरे टीका लगवाने वाले हेल्थ वर्करों का आंकड़ा कम होता जा रहा है.

धीमी पड़ी टीकाकरण की रफ्तार

टीका के दूसरे दिन यानी सोमवार को संख्या बढ़ने की बजाय कम हो गई. जिले के कुल 4 केंद्रों पर 400 हेल्थ वर्करों का टीका लगाने के लिए बुलाया गया था, लेकिन महज 175 ही पहुंचे. इसका करण टीकाकरण 56% से गिरकर 43% तक आ गया. टीका लगाने वालों की संख्या कम रहने का सबसे बड़ा कारण यह है कि सूची में शामिल हेल्थ वर्करों के मोबाइल नंबर गलत पाए जा रहे हैं. जिन 400 हेल्थ वर्करों को बीते रोज मैसेज दिए गए थे. उनमें से 40 के मोबाइल नंबर गलत थे. कुछ हेल्थ वर्करों के ऐसे नाम थे जो सूची में दो बार लिखे गए थे.

साथ ही कई हेल्थ वर्कर ने डर की वजह से शहर के बाहर होने की बात कही. कुछ हेल्थ वर्करों ने तबीयत खराब होना बताकर टीका लगवाने नहीं पहुंचे, लेकिन इसके बावजूद भी जिला प्रशासन ने हेल्थ वर्करों को प्रेरित करने के लिए कोई पहल नहीं की है.

लगातार टीका लगवाने वाली हेल्थ वर्करों का घट रहा है आंकड़ा

जिले में लगातार टीका लगवाने वाले हेल्थ वर्करों का आंकड़ा बढ़ रहा है. पहले दिन यानी 16 जनवरी को ग्वालियर में 400 हेल्थ वर्करों को टीका लगना था, लेकिन उनमें से 56 फ़ीसदी ही लोग वैक्सीन सेंटर पर टीका लगवाने पहुंचे. उसके बाद सोमवार बुधवार को भी यह आंकड़ा काफी कम देखने को मिला. यही वजह है कि अब जिला स्वास्थ विभाग और प्रशासन पूरी तरह से चिंतित है. इस आंकड़े को किस तरीके से बढ़ाया जाए.

नई वैक्सीन होने के कारण लोगों में अभी भी लोगों में है डर का माहौल

नई वैक्सीन होने के कारण लोगों में अभी डर का माहौल है. यही वजह है कि जिला स्वास्थ्य विभाग लोगों को भरोसा दिला रहा है कि व्यक्ति पूरी तरह से सुरक्षित है. लेकिन टीकाकरण के पहले दिन कुछ हेल्थ वर्करों की तबीयत खराब हो गयी. साथ ही किसी को बुखार आ गया. इस कारण कुछ हेल्थ वर्कर अभी इस वैक्सीन को लेकर डरे हुए हैं. इस कारण वह टीका लगवाने से बहाने बना रहे हैं.

ग्वालियर के 4 सेंटरों पर हेल्थ वर्करों को लगे टीके

  • शनिवार - टीका लगने वाले हेल्थ वर्करों की संख्या - 400कुल हेल्थ वर्करों को लगे थे टीके - 243
  • सोमवार - टीका लगने वाले हेल्थ वर्करों की संख्या - 400कुल हेल्थ वर्करों को लगे थे टीके -175
  • बुधवार - टीका लगने वाले हेल्थ वर्करों की संख्या - 400 कुल हेल्थ वर्करों को लगे थे टीके -172

ग्वालियर। जिले में कोरोना टीकाकरण का अभियान रफ्तार नहीं पकड़ रहा है. इसका सबसे बड़ा कारण यह देखने को मिल रहा है जिन हेल्थ वर्करों को टीका लगवाने का मैसेज पहुंच रहा है, वे बहाने बनाकर कोरोना सेंटर तक नहीं पहुंच रहे हैं. वहीं कुछ हेल्थ वर्करों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए मैसेज 24 घंटे बाद पहुंच रहा है. इस वजह से जिले में कोरोना टीका लगने की रफ्तार काफी धीमी हो गई है.

जिले में टीकाकरण के पहले दिन 6 सेंटरों पर हेल्थ वर्कर मैसेज 57 फ़ीसदी टीके लगवाए. पहले दिन 600 लोगों को टीका लगना था, लेकिन 343 लोगों को ही टीका लगा. अब हालात यह है कि धीरे-धीरे टीका लगवाने वाले हेल्थ वर्करों का आंकड़ा कम होता जा रहा है.

धीमी पड़ी टीकाकरण की रफ्तार

टीका के दूसरे दिन यानी सोमवार को संख्या बढ़ने की बजाय कम हो गई. जिले के कुल 4 केंद्रों पर 400 हेल्थ वर्करों का टीका लगाने के लिए बुलाया गया था, लेकिन महज 175 ही पहुंचे. इसका करण टीकाकरण 56% से गिरकर 43% तक आ गया. टीका लगाने वालों की संख्या कम रहने का सबसे बड़ा कारण यह है कि सूची में शामिल हेल्थ वर्करों के मोबाइल नंबर गलत पाए जा रहे हैं. जिन 400 हेल्थ वर्करों को बीते रोज मैसेज दिए गए थे. उनमें से 40 के मोबाइल नंबर गलत थे. कुछ हेल्थ वर्करों के ऐसे नाम थे जो सूची में दो बार लिखे गए थे.

साथ ही कई हेल्थ वर्कर ने डर की वजह से शहर के बाहर होने की बात कही. कुछ हेल्थ वर्करों ने तबीयत खराब होना बताकर टीका लगवाने नहीं पहुंचे, लेकिन इसके बावजूद भी जिला प्रशासन ने हेल्थ वर्करों को प्रेरित करने के लिए कोई पहल नहीं की है.

लगातार टीका लगवाने वाली हेल्थ वर्करों का घट रहा है आंकड़ा

जिले में लगातार टीका लगवाने वाले हेल्थ वर्करों का आंकड़ा बढ़ रहा है. पहले दिन यानी 16 जनवरी को ग्वालियर में 400 हेल्थ वर्करों को टीका लगना था, लेकिन उनमें से 56 फ़ीसदी ही लोग वैक्सीन सेंटर पर टीका लगवाने पहुंचे. उसके बाद सोमवार बुधवार को भी यह आंकड़ा काफी कम देखने को मिला. यही वजह है कि अब जिला स्वास्थ विभाग और प्रशासन पूरी तरह से चिंतित है. इस आंकड़े को किस तरीके से बढ़ाया जाए.

नई वैक्सीन होने के कारण लोगों में अभी भी लोगों में है डर का माहौल

नई वैक्सीन होने के कारण लोगों में अभी डर का माहौल है. यही वजह है कि जिला स्वास्थ्य विभाग लोगों को भरोसा दिला रहा है कि व्यक्ति पूरी तरह से सुरक्षित है. लेकिन टीकाकरण के पहले दिन कुछ हेल्थ वर्करों की तबीयत खराब हो गयी. साथ ही किसी को बुखार आ गया. इस कारण कुछ हेल्थ वर्कर अभी इस वैक्सीन को लेकर डरे हुए हैं. इस कारण वह टीका लगवाने से बहाने बना रहे हैं.

ग्वालियर के 4 सेंटरों पर हेल्थ वर्करों को लगे टीके

  • शनिवार - टीका लगने वाले हेल्थ वर्करों की संख्या - 400कुल हेल्थ वर्करों को लगे थे टीके - 243
  • सोमवार - टीका लगने वाले हेल्थ वर्करों की संख्या - 400कुल हेल्थ वर्करों को लगे थे टीके -175
  • बुधवार - टीका लगने वाले हेल्थ वर्करों की संख्या - 400 कुल हेल्थ वर्करों को लगे थे टीके -172
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.