ग्वालियर। ग्वालियर में एक युवक महिला के मोबाइल नंबर पर कॉल कर अश्लील बातें करने लगा. जब महिला ने उसे मना किया, तो आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी देने लगा. आखिर में तंग आकर महिला ने इसकी शिकायत थाने में पुलिस से की है. वहीं पुलिस ने महिला की शिकायत पर फोन करने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
तेजी से बढ़ रहा कोरोना, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट
मोबाइल नंबर के आधार पर तलाश जारी
दरअसल ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के जीवाजीगंज इलाके में रहने वाली एक 32 वर्षीय महिला अपने परिवार के साथ रहती है. बीते रोज महिला के मोबाइल पर एक अज्ञात युवक का कॉल आया. कॉल रिसीव करते ही कॉल करने वाला युवक महिला से फोन पर अश्लील बातें करने लगा. जब महिला ने घबराकर कॉल काट दिया, तो आरोपी ने कई बार महिला को कॉल कर परेशान किया. जिससे तंग होकर महिला थाने पहुंची और मामले की शिकायत की पुलिस से की. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस युवक द्वारा किए गए मोबाइल नंबर के आधार पर उसकी तलाश कर रही है.