ग्वालियर। मध्य प्रदेश में बीजेपी के अंदर चल रही उठापटक को केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने नकार दिया है. नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रदेश में कोई स्थिरता नहीं है. सरकार स्थाई रूप से काम कर रही है. वहीं कांग्रेस पार्टी के ट्विटर हैंडल से सीएम बदलने की संभावनाओं को लेकर भी तोमर ने करारा जवाब दिया. तोमर ने कहा कि बीजेपी की सरकार में मुख्यमंत्री कौन होगा ये बीजेपी तय करेगी और बीजेपी ने शिवराज सिंह को मुख्यमंत्री तय किया है, तो वही मुख्यमंत्री रहेंगे.
खाद्य तेलों की महंगाई पर बोले तोमर
खाद्य तेलों की महंगाई को लेकर भी कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बयान दिया. तोमर ने कहा कि सरसों के तेल में मिलावट को सरकार ने बंद कर दिया है, इसलिए सरसो का महंगा हो गया है. तोमर ने कहा कि अभी दालों के दाम बढ़े थे तब सरकार ने दाल का स्टॉक ओपन करवाया था जिससे की दाल के भाव नीचे आ गए थे. ऐसे ही तेल में मिलावट बंद करवाने के बाद किसानों को इसका फायदा होगा.
कोरोना में लगे दाग धोएंगे सीएम शिवराज, PR एजेंसी के प्रमुख को बनाया OSD
किसानों से बात करने को तैयार है सरकार
किसान आंदोलन पर बोलते हुए कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि किसान बिल किसानों के हित में है. बिलों को वापस लेने के अलावा आंदोलन करने वालों की जो भी मांग है सरकार के पास आएं, सरकार बात करने को तैयार है. किसान सरकार से बात नहीं करेंगे तो कोई हल नहीं निकलेगा. रास्ता निकालने के लिए किसान आकर बात करें. केन्द्र सरकार बिल वापस नहीं लेगी.