ETV Bharat / state

Narendra Singh Tomar: चीतों की मौतों पर बोले केंद्रीय मंत्री-जलवायु परिवर्तन के कारण होती है समस्या, कांग्रेस को दी चुनौती - ग्वालियर पहुंचे नरेंद्र सिंह तोमर

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सोमवार को ग्वालियर दौरे पर आए. जहां उन्होंने कूनो नेशनल पार्क में हो रही चीतों की मौत पर कहा कि ''जलवायु परिवर्तन के कारण कुछ परेशानियां सामने आती हैं. लेकिन चीजों को सुरक्षित किए जाने का काम लगातार किया जा रहा है.'' वहीं उन्होंने प्रियंका गांधी के चंबल अंचल के दौरे पर भी प्रतिक्रिया दी.

narendra singh tomar visit gwalior
ग्वालियर पहुंचे नरेंद्र सिंह तोमर
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 3:21 PM IST

Updated : Jul 17, 2023, 4:17 PM IST

मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज सोमवार को ग्वालियर पहुंचे. इस दौरान उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मीडिया से बातचीत करते हुए कूनो में लगातार हो रही चीतों की मौतों को लेकर अपना बयान दिया है. साथ ही प्रियंका गांधी के चंबल अंचल के दौरे और कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही आदिवासी स्वाभिमान यात्रा पर तंज कसा है.

चीतों की सुरक्षा के लिए काम कर रही सरकार: नरेंद्र सिंह तोमर ने कूनो अभ्यारण में लगातार हो रही चीजों की मौतों को लेकर कहा है कि ''चीता परियोजना महत्वाकांक्षी परियोजना है. इस क्षेत्र में पर्यटन और रोजगार बढ़ेगा, लेकिन प्रभावित रूप से जब नए प्राणी किसी दूसरी जगह से नई जगह भेजे जाते हैं तो जलवायु परिवर्तन के कारण कुछ परेशानियां सामने आती हैं. इसका एक कारण हो सकता है और वह अपने आपको कुछ परेशानी में महसूस कर रहे हैं. लेकिन वन विभाग के बड़े अधिकारी और विशेषज्ञों की सलाह पर चीतों को सुरक्षित किए जाने का काम लगातार किया जा रहा है.''

एमपी में बनेगी भाजपा की सरकार: वहीं, वाली चंबल अंचल के दौरे पर आ रही प्रियंका गांधी को लेकर कांग्रेस जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई है और कांग्रेस का दावा है कि प्रियंका गांधी की सभा के बाद ग्वालियर चंबल अंचल में बीजेपी का सूपड़ा साफ होगा. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ''प्रियंका गांधी कांग्रेसी कार्यकर्ता हैं. इससे पहले भी जब वह सक्रिय थीं तब भी कांग्रेस को परास्त किया था और इस बार भी ऐसा ही होने वाला है.''

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

कांग्रेस ने आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया: वहीं, कांग्रेस द्वारा आदिवासी स्वाभिमान यात्रा निकाले जाने पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस बताएं कि 2003 के पहले उन्होंने आदिवासियों के लिए क्या किया था. 2003 के बाद भारतीय जनता पार्टी ने आदिवासियों के लिए क्या किया है. इस पर भाजपा खुली बहस करने के लिए हमेशा तैयार है. अगर कांग्रेस खुले मंच पर बहस करना चाहती है तो उसका हम स्वागत करते हैं.

मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज सोमवार को ग्वालियर पहुंचे. इस दौरान उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मीडिया से बातचीत करते हुए कूनो में लगातार हो रही चीतों की मौतों को लेकर अपना बयान दिया है. साथ ही प्रियंका गांधी के चंबल अंचल के दौरे और कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही आदिवासी स्वाभिमान यात्रा पर तंज कसा है.

चीतों की सुरक्षा के लिए काम कर रही सरकार: नरेंद्र सिंह तोमर ने कूनो अभ्यारण में लगातार हो रही चीजों की मौतों को लेकर कहा है कि ''चीता परियोजना महत्वाकांक्षी परियोजना है. इस क्षेत्र में पर्यटन और रोजगार बढ़ेगा, लेकिन प्रभावित रूप से जब नए प्राणी किसी दूसरी जगह से नई जगह भेजे जाते हैं तो जलवायु परिवर्तन के कारण कुछ परेशानियां सामने आती हैं. इसका एक कारण हो सकता है और वह अपने आपको कुछ परेशानी में महसूस कर रहे हैं. लेकिन वन विभाग के बड़े अधिकारी और विशेषज्ञों की सलाह पर चीतों को सुरक्षित किए जाने का काम लगातार किया जा रहा है.''

एमपी में बनेगी भाजपा की सरकार: वहीं, वाली चंबल अंचल के दौरे पर आ रही प्रियंका गांधी को लेकर कांग्रेस जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई है और कांग्रेस का दावा है कि प्रियंका गांधी की सभा के बाद ग्वालियर चंबल अंचल में बीजेपी का सूपड़ा साफ होगा. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ''प्रियंका गांधी कांग्रेसी कार्यकर्ता हैं. इससे पहले भी जब वह सक्रिय थीं तब भी कांग्रेस को परास्त किया था और इस बार भी ऐसा ही होने वाला है.''

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

कांग्रेस ने आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया: वहीं, कांग्रेस द्वारा आदिवासी स्वाभिमान यात्रा निकाले जाने पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस बताएं कि 2003 के पहले उन्होंने आदिवासियों के लिए क्या किया था. 2003 के बाद भारतीय जनता पार्टी ने आदिवासियों के लिए क्या किया है. इस पर भाजपा खुली बहस करने के लिए हमेशा तैयार है. अगर कांग्रेस खुले मंच पर बहस करना चाहती है तो उसका हम स्वागत करते हैं.

Last Updated : Jul 17, 2023, 4:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.