ETV Bharat / state

Tomar On Congress: केंद्रीय मंत्री तोमर का कांग्रेस पर निशाना, बोले- BJP को बदनाम करने की कर रहे कोशिश - भारतीय जनता पार्टी

ग्वालियर में आयोजित मीडिया प्रशिक्षण शिविर में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास आरोप लगाने के अलावा कोई मुद्दे नहीं बचे हैं. इसलिए बीजेपी को बदनाम करने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं.

Narendra Tomar On Congress
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 5:12 PM IST

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर

ग्वालियर: एमपी में इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल के लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. अपने दल को जनहित कारी फैसले लेने वाली पार्टी के रूप में दावा करने में बीजेपी नेता कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं, बीजेपी की ओर से निकाली जा रही विकास यात्रा को कांग्रेस ने पिछले दिनों विनाश यात्रा का नाम दिया था. कांग्रेस ने बीजेपी को सलाह दी थी कि वह लोगों का विनाश करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसलिए उसे विनाश यात्रा निकालनी चाहिए.

Bhim Army Rally: भोपाल में भीम आर्मी का शक्ति प्रदर्शन ,रावण के साथ जयस का हल्ला बोल

भाजपा को बदनाम करने की कोशिश कर रही कांगेसः कांग्रेस के इस बयान पर रविवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि कांग्रेस के पास आरोप लगाने के अलावा कोई मुद्दे नहीं बचे हैं. इसलिए कांग्रेस नेता झूठ फैलाने और बीजेपी को बदनाम करने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेसी नेता सिर्फ अपनी गुजर करने और चर्चा में बने रहने के लिए अनर्गल बयानबाजी करते रहते हैं, जिसका कोई अर्थ नहीं है. आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री तोमर ग्वालियर में आयोजित मीडिया प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए आए थे.

बीजेपी मीडिया प्रभारी की थपथपाई पीठ: केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता और विचार आधारित दल है. समय-समय पर बीजेपी में विभिन्न वर्गों के प्रशिक्षण शिविर आयोजित होते रहते हैं. बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी के नेतृत्व में संभाग स्तर पर शिविर आयोजित हो चुके हैं. रविवार को ग्वालियर में भी मीडिया प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. उन्होंने सफल आयोजन के लिए बीजेपी मीडिया प्रभारी की पीठ थपथपाई है.

MP BJP Vikas Yatra: गधे पर बैठकर विकास की तलाश, वोटर ने कहा- नेता और अधिकारी जनता को समझ रहे जानवर

ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रा को मिल रहा रिस्पांस: वहीं, केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि बीजेपी की विकास यात्रा को ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर रिस्पांस मिल रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों को ग्रामीण क्षेत्र में जाकर देखना चाहिए कि किस तरह से बीजेपी ने ग्रामीण क्षेत्र की कायापलट कर दी है और विकास यात्रा को ग्रामीणों का कितना बढ़िया रिस्पांस मिल रहा है. आपको बता दें कि कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को अपने शासनकाल का हिसाब देने के लिए सार्वजनिक रूप से चुनौती दी गई है. उन्होंने कहा है कि वह भी अपने डेढ़ साल के शासन का हिसाब देने के लिए सार्वजनिक रूप से तैयार हैं. कांग्रेस ने बीजेपी को सलाह दी है कि वह आम लोगों का जीवन दुस्वार कर रही है, इसलिए उसे विकास यात्रा की जगह विनाश यात्रा निकालनी चाहिए.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर

ग्वालियर: एमपी में इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल के लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. अपने दल को जनहित कारी फैसले लेने वाली पार्टी के रूप में दावा करने में बीजेपी नेता कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं, बीजेपी की ओर से निकाली जा रही विकास यात्रा को कांग्रेस ने पिछले दिनों विनाश यात्रा का नाम दिया था. कांग्रेस ने बीजेपी को सलाह दी थी कि वह लोगों का विनाश करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसलिए उसे विनाश यात्रा निकालनी चाहिए.

Bhim Army Rally: भोपाल में भीम आर्मी का शक्ति प्रदर्शन ,रावण के साथ जयस का हल्ला बोल

भाजपा को बदनाम करने की कोशिश कर रही कांगेसः कांग्रेस के इस बयान पर रविवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि कांग्रेस के पास आरोप लगाने के अलावा कोई मुद्दे नहीं बचे हैं. इसलिए कांग्रेस नेता झूठ फैलाने और बीजेपी को बदनाम करने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेसी नेता सिर्फ अपनी गुजर करने और चर्चा में बने रहने के लिए अनर्गल बयानबाजी करते रहते हैं, जिसका कोई अर्थ नहीं है. आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री तोमर ग्वालियर में आयोजित मीडिया प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए आए थे.

बीजेपी मीडिया प्रभारी की थपथपाई पीठ: केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता और विचार आधारित दल है. समय-समय पर बीजेपी में विभिन्न वर्गों के प्रशिक्षण शिविर आयोजित होते रहते हैं. बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी के नेतृत्व में संभाग स्तर पर शिविर आयोजित हो चुके हैं. रविवार को ग्वालियर में भी मीडिया प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. उन्होंने सफल आयोजन के लिए बीजेपी मीडिया प्रभारी की पीठ थपथपाई है.

MP BJP Vikas Yatra: गधे पर बैठकर विकास की तलाश, वोटर ने कहा- नेता और अधिकारी जनता को समझ रहे जानवर

ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रा को मिल रहा रिस्पांस: वहीं, केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि बीजेपी की विकास यात्रा को ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर रिस्पांस मिल रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों को ग्रामीण क्षेत्र में जाकर देखना चाहिए कि किस तरह से बीजेपी ने ग्रामीण क्षेत्र की कायापलट कर दी है और विकास यात्रा को ग्रामीणों का कितना बढ़िया रिस्पांस मिल रहा है. आपको बता दें कि कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को अपने शासनकाल का हिसाब देने के लिए सार्वजनिक रूप से चुनौती दी गई है. उन्होंने कहा है कि वह भी अपने डेढ़ साल के शासन का हिसाब देने के लिए सार्वजनिक रूप से तैयार हैं. कांग्रेस ने बीजेपी को सलाह दी है कि वह आम लोगों का जीवन दुस्वार कर रही है, इसलिए उसे विकास यात्रा की जगह विनाश यात्रा निकालनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.