ग्वालियर। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार प्रसार आज पूरी तरह से थम चुका है. उपचुनाव में सबसे ज्यादा 16 सीटें ग्वालियर चंबल अंचल में हैं और यहीं बीजेपी अपनी पूरी ताकत लगा रखी है. इसी कड़ी में आज अंचल में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव ने रोड शो के जरिए बीजेपी को वोट डालने की अपील की. इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ईटीवी भारत से बात की.
केंद्रीय मंत्री ने ईटीवी भारत से की बात
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा, आज प्रचार-प्रसार का आखिरी दिन था और यही वजह है कि अंबाह विधानसभा क्षेत्र में रोड शो का आयोजन किया गया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उम्मीद है. कि इन सभी सीटों को बीजेपी जीतेगी. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार कमलनाथ नहीं बल्कि जनता बनाएगी. अंचल में जिसके साथ भीड़ है, जिसने विकास किया है. जिसको लोग सुनना चाहते हैं, जिसको पसंद करते हैं, उसी को वोट देंगे. उसी की सरकार चुनेंगे.
राजपाल यादव ने ईटीवी भारत से बात की
बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मेरे बड़े भाई जैसे हैं. इसलिए में उनके सारे कैंडिडेट को प्रोमोट करने आया हूं. राजपाल यादव ने कहा कि वे सबको आग्रह करते हैं कि कमल के सामने वाला बटन दबाएं और सभी प्रत्याशियों को जिताएं. राजनीति में एंट्री को लेकर राजपाल ने कहा कि मैं अब से नहीं बल्कि दस साल से राजनीति में हूं.
बता दें मध्यप्रदेश के 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लेकर चुनाव प्रचार थम चुका है. 28 सीटों पर तीन नवंबर को उपचुनाव होना है. वहीं दस नवंबर को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे.