ग्वालियर। मध्य प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद बाढ़ की स्थिति और बचाव कार्य की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं. बाढ़ से निचले इलाके के लोगों और किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. इसी को लेकर सीएम शिवराज ने पीएम नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत भी की है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में हुए नुकसान को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि राज्य सरकार जल्द ही किसानों की फसलों के नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजेगी. जिसके बाद केंद्र सरकार हर संभव मदद करेगी.
बता दें इस समय मध्य प्रदेश बारिश तबाही मचा रहा है. कई जिलों में पिछले दो दिन से जारी मूसलाधार बारिश के चलते सभी नदी नाले उफान पर हैं. प्रदेश की नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है और कई जिले ऐसे हैं जो पूरी तरह बाढ़ के पानी से जलमग्न हो चुके हैं. इसमें सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हुआ है. यही वजह है कि खुद सीएम सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हवाई दौरा किया है और किस जिले में कितना नुकसान हुआ है उसका आकलन भी किया जा रहा है.