ग्वालियर। जिले की देवरी कला से देर रात क्वारंटाइन किए हुए लोगों की जानकारी लेकर लौट रहे तहसीलदार की गाड़ी में अज्ञात ट्रैक्टर ट्रॉली ने सिलाहा गांव के पास टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से डैमेज हो गया. जिसके बाद गाड़ी सड़क से नीचे उतरकर बंद हो गई. गाड़ी में तहसीलदार कुलदीप दुबे, नायब तहसीलदार कमल सिंह सवार थे.
क्या तहसीलदार पर किया गया हमला ?
दरअसल, ग्वालियर जिले के देवरी कला गांव से देर रात को क्वारंटाइन किए हुए लोगों की जानकारी लेकर तहसीलदार कुलदीप दुबे, नायब तहसीलदार कमल सिंह जानकारी लेकर आ रहे थे. उसी दौरान सिलाहा गांव के पास एक अज्ञात ट्रैक्टर की ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दी. गाड़ी चला रहे ड्राइवर का कहना है कि बड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी को पलटने से बचाया गया. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. ड्राइवर ने कहा कि भगवान का शुक्र है कि सभी लोग सुरक्षित हैं.
पुलिस की सूचना के बाद देर रात तहसीलदार की गाड़ी को अन्य वाहन से बांधकर लाया गया. हालांकि पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली की तलाश शुरू कर दी हैं. ताकि मामला दर्ज किया जा सके.
गौरतलब है कि भितरवार तहसीलदार कुलदीप दुबे से पिछले महीने भी सांखनी तिराहे पर एक घटना हुई थी. जिसमें एकत्रित भीड़ को सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने के लिए समझाते समय विवाद की स्थिति पैदा हो गई थी और कुलदीप दुबे से कुछ लोगों ने मारपीट भी की थी. जिस मामले में पुलिस ने मामला भी दर्ज किया है.