ETV Bharat / state

बेकाबू कार ने महिला को मारी टक्कर, मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने पुलिस पर किया पथराव - ग्वालियर क्राइम न्यूज

घटना के बाद पुलिस द्वारा महिला को ट्रॉमा सेंटर न ले जाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने को लेकर महिला के परिजनों ने खूब हंगामा किया और इस विवाद में पुलिस और परिजनों के बीच मारपीट तक हो गई. जिसके बाद पुलिस को माहौल शांत करने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी है.

car
बेकाबू कार
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 10:35 PM IST

ग्वालियर। शहर के जयारोग्य अस्पताल परिसर से लगे थीम रोड पर रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक बेकाबू कार ने सड़क पर चलती महिला को टक्कर मार दी जिसके कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई और कार स्मार्ट रोड के निर्माण के लिए खोदे एक गड्ढे में जा गिरी. घटना के बाद मृतका के परिजन और आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए.

बेकाबू कार
  • पुलिस के साथ परिजनों का विवाद

घटना की जानकारी मिलने के करीब आधा घंटे बाद मौके पर पुलिस पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. घटना के बाद पुलिस द्वारा महिला को ट्रॉमा सेंटर न ले जाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने को लेकर महिला के परिजनों ने खूब हंगामा किया और इस विवाद में पुलिस और परिजनों के बीच मारपीट तक हो गई. जिसके बाद पुलिस को माहौल शांत करने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी है.

World Food Safety Day 2021: कितना सुरक्षित आपका खान-पान, कैसे करें जांच ?

  • परिजनों का आरोप

जानकारी के मुताबिक, मृतका का नाम लीलावती है, वह खाना बनाने का काम करती है वह अपनी ड्यूटी से लौटकर पैदल ही गिरवाई की ओर जा रही थी तभी कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. मृतका के परिजनों का आरोप है कि पुलिस काफी देर से वहां पहुंची और जब लाश को उठाकर सीधे पोस्टमार्टम हाउस ले जाने का कारण पूछा तो पुलिस ने उनके साथ मारपीट की और बंदूक के बट से भी मृतका के लड़के को पीटा. हालांकि पुलिस इस प्रकार के किसी भी तरह की घटना से इनकार कर रही है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि वहां पुलिस के ऊपर पथराव भी हुआ है.

  • कार सवार भागे

वहीं, दूसरी और घटना के बाद कार पूरी तरह गड्ढे में फंस चुकी थी, लेकिन उसमें सवार दो युवक किसी तरह भाग निकले. गाड़ी के नंबर के आधार पर कार मालिक की तलाश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, यह कार आदित्य नारायण सक्सेना के नाम पर रजिस्टर्ड है और वह आनंद नगर का रहने वाला है.

ग्वालियर। शहर के जयारोग्य अस्पताल परिसर से लगे थीम रोड पर रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक बेकाबू कार ने सड़क पर चलती महिला को टक्कर मार दी जिसके कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई और कार स्मार्ट रोड के निर्माण के लिए खोदे एक गड्ढे में जा गिरी. घटना के बाद मृतका के परिजन और आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए.

बेकाबू कार
  • पुलिस के साथ परिजनों का विवाद

घटना की जानकारी मिलने के करीब आधा घंटे बाद मौके पर पुलिस पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. घटना के बाद पुलिस द्वारा महिला को ट्रॉमा सेंटर न ले जाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने को लेकर महिला के परिजनों ने खूब हंगामा किया और इस विवाद में पुलिस और परिजनों के बीच मारपीट तक हो गई. जिसके बाद पुलिस को माहौल शांत करने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी है.

World Food Safety Day 2021: कितना सुरक्षित आपका खान-पान, कैसे करें जांच ?

  • परिजनों का आरोप

जानकारी के मुताबिक, मृतका का नाम लीलावती है, वह खाना बनाने का काम करती है वह अपनी ड्यूटी से लौटकर पैदल ही गिरवाई की ओर जा रही थी तभी कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. मृतका के परिजनों का आरोप है कि पुलिस काफी देर से वहां पहुंची और जब लाश को उठाकर सीधे पोस्टमार्टम हाउस ले जाने का कारण पूछा तो पुलिस ने उनके साथ मारपीट की और बंदूक के बट से भी मृतका के लड़के को पीटा. हालांकि पुलिस इस प्रकार के किसी भी तरह की घटना से इनकार कर रही है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि वहां पुलिस के ऊपर पथराव भी हुआ है.

  • कार सवार भागे

वहीं, दूसरी और घटना के बाद कार पूरी तरह गड्ढे में फंस चुकी थी, लेकिन उसमें सवार दो युवक किसी तरह भाग निकले. गाड़ी के नंबर के आधार पर कार मालिक की तलाश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, यह कार आदित्य नारायण सक्सेना के नाम पर रजिस्टर्ड है और वह आनंद नगर का रहने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.