ग्वालियर। शहर में चाचा और भतीजी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां चाचा अपनी नाबालिग भतीजी का अपहरण कर दिल्ली ले गया. एक होटल में बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. वहीं पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर चाचा को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, इंदरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले एक परिवार ने थाने पहुंचकर शिकायत की थी कि 3 मार्च को उनकी नाबालिग बेटी लापता हो गई, जिस पर पुलिस ने उनकी शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस को जांच के दौरान आरोपी की लोकेशन दिल्ली से मिली. पुलिस की एक टीम को दिल्ली भेजा गया, जहां लोकेशन के आधार पर आरोपी को होटल से पकड़ लिया गया. तब पता चला कि अपरहण किसी और ने नहीं बल्कि नाबालिग के चाचा ने किया था.
पीड़िता ने बताया कि चाचा दिल्ली घुमाने का कहकर उसे लेकर गए थे. फिलहाल पुलिस आरोपी चाचा को थाने ले आई, जहां उसके खिलाफ अपहरण, बंधक और दुष्कर्म जैसी धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.