ग्वालियर। हिंदू महासभा कार्यालय में 15 नवंबर को नाथूराम गोडसे की पूजा करने और आपत्तिजनक पर्चे बांटने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए नरेश और पवन हिन्दू महासभा के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं. इन दोनों पर सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने के तहत मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले भी दो आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है.
एडिशनल एसपी सतेंद्र सिंह का कहना है कि मामले में सभी चारों आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे में इस घटना से जुड़ी जांच पूरी हो चुकी है, लेकिन पुलिस इस मामले से जुड़े बाकी तथ्यों के आधार पर जांच जारी रखेगी, ताकि भविष्य में इस तरह का माहौल दोबारा ना बनाया जा सके.