ग्वालियर। शहर के दो होनहार बच्चों का मध्यप्रदेश की अंडर-14 किक्रेट टीम में सिलेक्शन हुआ है. यह दोनों ही खिलाड़ी भाई हैं और ये दोनों महाराष्ट्र के कोपर गांव में आयोजित अंतर राज्यीय प्रतियोगिता में खेल रहे हैं. ग्वालियर के रहने वाले ज्योतिर्मय सिंह गौर और ज्योतिरादित्य सिंह गौर की उम्र लगभग 13 साल और ग्यारह साल है.
दरअसल बच्चों के पिता ग्वालियर देहात के एडिशनल एसपी हैं और चार साल पहले इंदौर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट मैच हुए वो इंदौर में पोस्टेड थे इस दौरान दोनों बच्चों के खिलाड़ियों को करीब से देखने का मौका मिला जिसके चलते उन्होंने खिलाड़ियों से क्रिकेट की कई बारीकियां सीखीं.
बच्चों का क्रिकेट के प्रति लगाव देखते हुए पिता ने ना सिर्फ उनके लिए क्रिकेट किट खरीदी, बल्कि ग्राउंड भी तैयार कराया. इतना ही नहीं बच्चों को खेलने के लिए 5 से 6 घंटे का समय रोजाना मिले, इसके लिए स्कूल से विशेष अनुमति के चलते समय में छूट ली गई है.
खास बात यह है कि ज्योतिर्मय सिंह मध्य प्रदेश की अंडर-14 टीम के कप्तान हैं. जबकि उनके छोटे भाई ऑलराउंडर हैं इस मामले में एडिशनल एसपी का कहना है कि पढ़ाई के अलावा क्रिकेट पर बच्चों का ज्यादा फोकस रहता है इसलिए वे दोनों के बीच सामंजस्य बनाए रखने की सलाह बच्चों को देते रहते हैं.