ग्वालियर। मंगलवार को मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में एक साथ चार मरीजों में कोरोना वायरस के संक्रमित हो जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है. जिस लता नाम की नर्स में मंगलवार की शाम को कोरोना वायरस मिला है, उसने 2 दिन ट्रॉमा सेंटर में ड्यूटी की थी, इसलिए मरीजों को शिफ्ट करके पूरे स्टाफ को क्वॉरेंटाइन किया गया है.
बता दें कि ग्वालियर में पिछले 1 सप्ताह से स्थिति काबू में थी, और जिन दो मरीजों को शुरुआत में कोरोना वायरस पाया गया था, उनमें भी एक की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. मरीज के घर जाने के बाद बीएसएफ अफसर अशोक कुमार दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद बुधवार को उनकी तीसरी रिपोर्ट के लिए उनका सैंपल भेजा गया है.
वहीं लता नाम की नर्स को कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद ट्रामा सेंटर को खाली करा दिया गया है. लता नामक नर्स के संपर्क में आए डॉक्टर ,नर्स स्वीपर, गार्ड और मरीज सभी को क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया है. फिलहाल जयारोग्य चिकित्सालय समूह के सुपर स्पेशलिटी के आइसोलेशन में 6 मरीज भर्ती हैं. जिनमें एक मरीज श्योपुर का है जबकि 5 मरीज ग्वालियर के हैं. इनमें बीएसएफ जवान भी शामिल है.