ग्वालियर। मध्यप्रदेश में बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर अब हमले होना शुरू हो गये हैं. इसका उदाहरण ग्वालियर में देखने को मिला है. शहर के एक व्यवसाई पर कुछ लोगों ने पेट्रोल को लेकर हुए झगड़े में लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें व्यापारी बुरी तरह से घायल हो गया. जिसके बाद उसे जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
टेस्ट ड्राइव युवकों ने कार से कर लिया था पेट्रोल चोरी
हमला करने वाले आरोपी युवक, व्यापारी की कार खरीदने के लिए आए थे. व्यापारी से उन हमलावरों ने कहा कि हम आपकी कार खरीदना चाहते हैं तो व्यापारी ने उन्हें हां बोल दी. व्यापारी से टेस्ट ड्राइव के बहाने हमलावर उसकी कार को लेकर गए और 2 घंटे बाद जब लौटे तो उसकी गाड़ी का 10 लीटर पेट्रोल पूरी तरह से खाली हो गया. व्यापारी बलदेव अग्रवाल ने उन हमलावरों से पेट्रोल के बारे में पूछा तो उन्होंने लाठी डंडे से व्यापारी की मारपीट कर दी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. हमलावरों का नाम भुवनेश्वर भारद्वाज, हरिओम भारद्वाज सहित अन्य चार दो लोग बताए जा रहे हैं.
जान पर भारी 'अफवाह', सिर्फ 35 फीसदी महिलाओं का हुआ Vaccination
महंगा पेट्रोल बना झगड़े का कारण
इस पूरे घटनाक्रम में महंगा हो रही पेट्रोल झगड़े का कारण बना है. क्योंकि प्रदेश में लगातार डीजल पेट्रोल के दाम तेजी से बढ़ रही है. इसलिए एक एक बूंद अब लोगों के लिए बहुत कीमती हो गई है. ग्वालियर में पेट्रोल के दाम 105 प्रति लीटर है, ऐसे में कोई भी व्यक्ति अपने जानकार को गाड़ी नहीं देना चाहता है. वह कहीं न कहीं बहाना बनाकर टाल देता है और यही वजह है कि भर्ती डीजल- पेट्रोल अब लोगों के बीच विवाद का कारण बनता जा रहा है. इस पूरे मामले में हमलावरों के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज हो चुका है. अब हमलावरों की तलाश जारी है.