ग्वालियर। शहर में चोरों के हौसले बुलंद हैं. एक सूने घर में कुछ चोरों ने सेंध लगा दी है. जहां से वह लाखों का माल ले उड़े. घटना शहर के पॉश इलाके की है. जहां अज्ञात बदमाशों ने एक डॉक्टर के सूने घर में सेंध लगाकर करीब नौ लाख रुपये का माल उड़ा लिया. जिसमें नगदी समेत सोने-चांदी के जेवरात शामिल हैं. जिस मकान को चोरों ने निशाना बनाया, उसके आगे की तरफ तो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन पीछे की ओर कोई कैमरा नहीं है.
लक्ष्मी बाई कॉलोनी के महेश्वरी नर्सिंग होम में अल्ट्रासाउंड का काम करने वाले डॉक्टर राजेश पिप्पल के सूने घर को अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाया था. नाले की ओर से घुसे चोरों ने मकान की खिड़की को तोड़ा और घर में घुस गए और अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात समेत नगदी ले गये.
वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब डॉक्टर राजेश पिप्पल अपने किसी रिश्तेदार के यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने सपरिवार गए हुए थे. उनके घर में कोई भी नहीं था. इसी का फायदा उठा कर बदमाशों ने उठाया. बदमाश डॉक्टर पिप्पल के बारे में बखूबी जानते थे और उनके घर से बाहर रहने और मकान सूना होने की उन्हें पुख्ता जानकारी थी. पड़ाव पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जो सामान चोरी गया है, उसमें करीब ढाई लाख की नगदी और साढे छह लाख के जेवरात बताए गए हैं.