ग्वालियर। शहर में गंदे पानी की समस्या को लेकर कमलनाथ सरकार के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कमान संभाली है. उन्होंने ग्वालियर की कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासन, निगम के अफसरों और पीएचई के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि शहर में पानी की क्राइसेस और गंदे पानी की समस्या से किसी भी सूरत में निजात चाहिए.
शहर में इन दिनों गंदे पानी के साथ-साथ पानी की क्राइसेस को लेकर लगातार हंगामा बढ़ता जा रहा है. ग्वालियर के कई इलाकों में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है. ऐसे में प्रद्युमन सिंह तोमर गंदे पानी को लेकर निगम के अफसर और प्रशासन के अफसरों को जमकर फटकार लगाई और साफ शब्दों में अल्टीमेटम दिया है कि शहर में पानी की क्राइसेस और गंदे पानी की समस्या से किसी भी सूरत में निजात चाहिए. एक सप्ताह के बाद फिर से मीटिंग करेंगे. अगर इसमें कोई भी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.