ग्वालियर। नौतपा की शुरुआत हो गई है, लेकिन ग्वालियर-चंबल अंचल में दो दिन पहले ही हल्की बूंदाबांदी और तापमान में गिरावट के चलते गर्मी से लोगों को राहत है, लेकिन वातावरण में नमी होने के चलते उमसभरी गर्मी से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ग्वालियर में आज का अधिकतम तापमान 42 डिग्री के आसपास है. मौसम वैज्ञानिक की माने तो एक सप्ताह से मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहे है. कई जगह हल्की बूंदाबांदी तो कई जगह धूलभरी आंधी है. इसी के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है, यही वजह है कि अबकी बार नौतपा में लोगों को भीषण गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि नौतपा की शुरुआत हुई है लेकिन आज का तापमान पहले की अपेक्षा कम है लेकिन आगे आने वाले 2-3 दिनों में सिस्टम न होने की वजह से गर्मी बढ़ सकती है. साथ ही राजस्थान के ऊपर चक्रपात बनने के कारण धूल भरी आंधी का सामना करना पड़ सकता है.