ग्वालियर| प्रदेश में लड़कियों और महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं. भितरवार में पढ़ने गई नाबालिग को कोचिंग संचालकों ने अपनी हवस का शिकार बनाया है. नाबालिग लड़की की शिकायत पर दो कोचिंग संचालकों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है.
आरोप है कि एक निजी कोचिंग के संचालकों ने छात्रा के साथ रेप की वारदात की है. फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्रा आरोपियों की कोचिंग पर ट्यूशन पढ़ने जाती थी. एक आरोपी अंग्रेजी की कोचिंग संचालित चलाथा जबकि दूसरा गणित की. पीड़िता का आरोप है कि अंग्रेजी की कोचिंग चलाने वाले शख्स ने सबसे पहले उसके साथ घिनौना काम किया. इसके बाद दूसरे आरोपी ने भी उस समय दुष्कर्म किया जब लड़की उसकी कोचिंग पर गणित पढ़ने गई थी.
पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को करीब 8 से अधिक लोगों के नाम भी बताए हैं. जिनमें शहर के कुछ कोचिंग संचालक और एक-दो छात्रों के नाम शामिल हैं. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए ग्वालियर भेजा गया है.