ग्वालियर। कोविड संक्रमण की पहली और दूसरी लहर और अब तीसरी लहर की तैयारी का सबक दे दिया है. यही कारण है तो ग्वालियर में इसकी बेहद बारीकी से प्लानिंग की जा रही है. इसलिए जिला प्रशासन ने अपनी सुपर 22 की टीम भी बनाई है, जो तीसरी लहर की पूरी तैयारी देखेगी. इसमें प्रशासन के सीनियर अफसरों से लेकर डॉक्टर और लोक स्वास्थ्य से लेकर चिकित्सा शिक्षा के डॉक्टर शामिल किए गए हैं. वही इन सभी की मीटिंग के लिए सीनियर अफसरों का मॉनिटरिंग लेवल भी है, जो तीसरी लहर की तैयारी के काम को देखेंगे.
सुपर 22 की टीम के कंधों पर रहेगी तैयारी
ग्वालियर में तीसरी लहर की तैयारी का मीटर शुरू हो गया है, जो 30 जून 2021 तक पूरा करना है. तीसरी लहर में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को लेकर सबसे ज्यादा चिंता बताई गई है. इसलिए अफसरों को इसी पर ज्यादा फोकस के लिए कहा है. एक-एक अक्षर के नाम के आगे उसकी जिम्मेदारी और तिथि को लिख दिया गया है. कलेक्टर के मुताबिक कोविड-19 की लहर की तैयारी हर स्तर पर की जा रही है. 22 लोगों की टीम बनाई है, जिसमें लोक स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, पीडब्ल्यूडी और राजस्व के अधिकारी शामिल है. एक मॉनिटरिंग लेवल बनाया गया है. जिम्मेदारी और तिथि तय की गई है. कोविड की लहर में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को लेकर फोकस है.
इन वरिष्ठ अधिकारियों की रहेगी अहम जिम्मेदारी
- ऑक्सीजन उत्पादन और सप्लाई- आशीष तिवारी, अपर कलेक्टर
- स्टॉप- किशोर कन्याल, सीईओ जिला पंचायत
- डॉक्टर और वार्ड बाय- सीईओ जिला पंचायत
- एसेसमेंट- मेडिकल कॉलेज डीन
- मेटरनिटी पीडियाट्रिक्स- एके दीक्षित, जोन डायरेक्टर स्वास्थ