ETV Bharat / state

Super-22 रोकेंगी COVID की तीसरी लहर! अधिकारियों को दी जिम्मेदारियां

कोविड की तीसरी लहर को लेकर ग्वालियर जिला प्रशासन ने 22 सुपर टीम का गठन किया है.

Super-22
Super-22
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 4:10 PM IST

Updated : Jun 10, 2021, 5:09 PM IST

ग्वालियर। कोविड संक्रमण की पहली और दूसरी लहर और अब तीसरी लहर की तैयारी का सबक दे दिया है. यही कारण है तो ग्वालियर में इसकी बेहद बारीकी से प्लानिंग की जा रही है. इसलिए जिला प्रशासन ने अपनी सुपर 22 की टीम भी बनाई है, जो तीसरी लहर की पूरी तैयारी देखेगी. इसमें प्रशासन के सीनियर अफसरों से लेकर डॉक्टर और लोक स्वास्थ्य से लेकर चिकित्सा शिक्षा के डॉक्टर शामिल किए गए हैं. वही इन सभी की मीटिंग के लिए सीनियर अफसरों का मॉनिटरिंग लेवल भी है, जो तीसरी लहर की तैयारी के काम को देखेंगे.

Super-22 रोकेंगी COVID की तीसरी लहर!

सुपर 22 की टीम के कंधों पर रहेगी तैयारी

ग्वालियर में तीसरी लहर की तैयारी का मीटर शुरू हो गया है, जो 30 जून 2021 तक पूरा करना है. तीसरी लहर में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को लेकर सबसे ज्यादा चिंता बताई गई है. इसलिए अफसरों को इसी पर ज्यादा फोकस के लिए कहा है. एक-एक अक्षर के नाम के आगे उसकी जिम्मेदारी और तिथि को लिख दिया गया है. कलेक्टर के मुताबिक कोविड-19 की लहर की तैयारी हर स्तर पर की जा रही है. 22 लोगों की टीम बनाई है, जिसमें लोक स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, पीडब्ल्यूडी और राजस्व के अधिकारी शामिल है. एक मॉनिटरिंग लेवल बनाया गया है. जिम्मेदारी और तिथि तय की गई है. कोविड की लहर में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को लेकर फोकस है.

Super 22 will stop third wave
अधिकारियों को दी जिम्मेदारियां

इन वरिष्ठ अधिकारियों की रहेगी अहम जिम्मेदारी

  • ऑक्सीजन उत्पादन और सप्लाई- आशीष तिवारी, अपर कलेक्टर
  • स्टॉप- किशोर कन्याल, सीईओ जिला पंचायत
  • डॉक्टर और वार्ड बाय- सीईओ जिला पंचायत
  • एसेसमेंट- मेडिकल कॉलेज डीन
  • मेटरनिटी पीडियाट्रिक्स- एके दीक्षित, जोन डायरेक्टर स्वास्थ

ग्वालियर। कोविड संक्रमण की पहली और दूसरी लहर और अब तीसरी लहर की तैयारी का सबक दे दिया है. यही कारण है तो ग्वालियर में इसकी बेहद बारीकी से प्लानिंग की जा रही है. इसलिए जिला प्रशासन ने अपनी सुपर 22 की टीम भी बनाई है, जो तीसरी लहर की पूरी तैयारी देखेगी. इसमें प्रशासन के सीनियर अफसरों से लेकर डॉक्टर और लोक स्वास्थ्य से लेकर चिकित्सा शिक्षा के डॉक्टर शामिल किए गए हैं. वही इन सभी की मीटिंग के लिए सीनियर अफसरों का मॉनिटरिंग लेवल भी है, जो तीसरी लहर की तैयारी के काम को देखेंगे.

Super-22 रोकेंगी COVID की तीसरी लहर!

सुपर 22 की टीम के कंधों पर रहेगी तैयारी

ग्वालियर में तीसरी लहर की तैयारी का मीटर शुरू हो गया है, जो 30 जून 2021 तक पूरा करना है. तीसरी लहर में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को लेकर सबसे ज्यादा चिंता बताई गई है. इसलिए अफसरों को इसी पर ज्यादा फोकस के लिए कहा है. एक-एक अक्षर के नाम के आगे उसकी जिम्मेदारी और तिथि को लिख दिया गया है. कलेक्टर के मुताबिक कोविड-19 की लहर की तैयारी हर स्तर पर की जा रही है. 22 लोगों की टीम बनाई है, जिसमें लोक स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, पीडब्ल्यूडी और राजस्व के अधिकारी शामिल है. एक मॉनिटरिंग लेवल बनाया गया है. जिम्मेदारी और तिथि तय की गई है. कोविड की लहर में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को लेकर फोकस है.

Super 22 will stop third wave
अधिकारियों को दी जिम्मेदारियां

इन वरिष्ठ अधिकारियों की रहेगी अहम जिम्मेदारी

  • ऑक्सीजन उत्पादन और सप्लाई- आशीष तिवारी, अपर कलेक्टर
  • स्टॉप- किशोर कन्याल, सीईओ जिला पंचायत
  • डॉक्टर और वार्ड बाय- सीईओ जिला पंचायत
  • एसेसमेंट- मेडिकल कॉलेज डीन
  • मेटरनिटी पीडियाट्रिक्स- एके दीक्षित, जोन डायरेक्टर स्वास्थ
Last Updated : Jun 10, 2021, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.