ग्वालियर। एक भवन निर्माण की नींव की खुदाई के दौरान अचानक मिट्टी ढह गई, मिट्टी में दबने से दो मजदूरों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक नया बाजार इलाके में एक भवन की नींव की खुदाई चल रही थी. जिसमें 6 मजदूर काम कर रहे थे. खुदाई के दौरान अचानक मिट्टी का एक हिस्सा ढह गया. जिसमें दो मजदूर की मौत हो गई, जबकि 4 घायल हैं. घायलों को बिरला अस्पताल में भर्ती किया गया है. मृतकों की पहचान पिंकी प्रजापति व करन प्रजापित के तौर पर की गई है.
सुरक्षा इंताजाम में लापरवाही
हादसे में सुरक्षा इंतजामों में लापरवाही की बात सामने आई है. मजदूर अनिल प्रजापति ने बताया कि गड्ढा करीब 9 से 10 फीट गहरा था. सभी लोग उसमें काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक मिट्टी ढह गई.
हादसे में पिंकी प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि करन प्रजापति की मौत बिरला हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हुई. टीआई विनय शर्मा का कहना है कि फिलहाल पुलिस घायलों के रेस्क्यू में लगी हुई है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा रहा है. पुलिस मामले में जांच करके आगे की कार्रवाई करेगी.