ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय में छात्रों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. जहां अगले सत्र के लिए परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 25 फरवरी को खत्म हो गई, तो वहीं दूसरी तरफ रिजल्ट अभी तक घोषित नहीं किए जा सके हैं.
दरअसल, नागपुर की जिस कंपनी पर परीक्षा संबंधी कार्य करने की जिम्मेदारी थी, उसने अनुबंध के बाद से ही लगातार कोताही बरती, जिससे परीक्षा पिछड़ती रही. हालांकि अब इस कंपनी का अनुबंध खत्म हो गया है, लेकिन नई कंपनी ने अभी तक काम शुरू नहीं किया है. जिससे छात्रों का रिजल्ट भी लेट हो रहा है. जिससे छात्रों को अगले सत्र के परीक्षा फार्म भरने में काफी परेशानी हो रही है.