ETV Bharat / state

Judo Championship: राज्य स्तरीय जूडो कराटे चैंपियनशिप में ग्वालियर ने जीते 53 मेडल, खिलाड़ियों का स्टेशन पर हुआ स्वागत

मध्यप्रदेश के देवास में राज्य स्तरीय जूडो कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. जिसमें ग्वालियर की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 53 मेडल जीते हैं. वहीं ग्वालियर पहुंचे खिलाड़ियों का ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत कर उनका हौसला बढ़ाया गया से सोना और चांदी समेटकर लौटी ग्वालियर जिले की जूडो-कराटे टीम , 27 स्वर्ण, और 15 रजत सहित 53 पदक जीते

Judo Championship
खिलाड़ियों का हुआ स्वागत
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 3:06 PM IST

Updated : Jan 31, 2023, 3:59 PM IST

जूडो कराटे चैंपियनशिप में ग्वालियर ने जीते 53 मेडल

ग्वालियर। देवास जिले के हाट पिपल्या में राज्य स्तरीय जूडो कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. ग्वालियर टीम ने राज्य स्तरीय जूडो कराटे चैंपियनशिप में ग्वालियर का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है. इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर ग्वालियर वापस लौटी टीम का रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया. टीम अपने साथ 53 पदक भी लाई, जिनमें कांस्य से ज्यादा स्वर्ण और रजत पदक हैं

देवास जिले में हुआ यह टूर्नामेंट: राज्य स्तरीय जूनियर जूडो कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन एमपी के देवास जिले के हाट पिपल्या में किया गया था. इसमें राज्य के 28 जिलों की टीम ने भागीदारी की थी. ग्वालियर की टीम लेकर गए जूनियर टीम के कोच सूरज कुमार ने बताया कि इस टूर्नामेंट में ग्वालियर जिले के खिलाड़ियों का बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. हमारे खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाकर सबका दिल जीत लिया है.

MP Balaghat: निधि नन्हेट को कराटे में मिला विक्रम अवार्ड, एकलव्य पुरस्कार विजेता भी हैं

53 पदक जीते: कोच सूरज कुमार ने बताया इस प्रतियोगिता में ग्वालियर का बेहतर प्रदर्शन रहा. ग्वालियर की टीम ने प्रतियोगिता में 27 स्वर्ण 15 रजत और 11 कांस्य पदक अपने नाम किए हैं, जो अपने आप में गौरव और एक रिकॉर्ड भी है. ढेर सारे मैडल लेकर जूनियर टीम जब ग्वालियर पहुंची तो वहां माता-पिता, खेल प्रेमी और अन्य लोगों ने स्टेशन पहुंचकर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया और उन्हें मालाएं पहनाई.

जूडो में कई राष्ट्रीय पदक अपने नाम कर चुकी है दिव्यांग सुदामा चक्रवर्ती, पढ़ें उनके हौंसले की कहानी

जीत का श्रेय अपने कोच को दिया: मैडल लेकर लौटे खिलाड़ी काफी खुश और उत्साहित नजर आए. छह साल की वंशिका बोली कठिनाई तो बहुत आती है, लेकिन हम लोगों ने आसानी से मैडल जीतकर उन्हें दूर कर लिया, क्योंकि हमारे कोच ने हमें कठिनाइयों में लड़ना ही सिखाया था. दो गोल्ड सहित अनेक मेडल जीतने वाले हरमेश तोमर ने कहा कि हम लोग अच्छी तैयारी से गये थे, लेकिन इतने सारे मैडल जब टीम ने जीत लिए तो खुशी कई गुनी बढ़ गई. अब हम नेशनल टूर्नामेंट की तैयारी में जुटेंगे.

जूडो कराटे चैंपियनशिप में ग्वालियर ने जीते 53 मेडल

ग्वालियर। देवास जिले के हाट पिपल्या में राज्य स्तरीय जूडो कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. ग्वालियर टीम ने राज्य स्तरीय जूडो कराटे चैंपियनशिप में ग्वालियर का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है. इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर ग्वालियर वापस लौटी टीम का रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया. टीम अपने साथ 53 पदक भी लाई, जिनमें कांस्य से ज्यादा स्वर्ण और रजत पदक हैं

देवास जिले में हुआ यह टूर्नामेंट: राज्य स्तरीय जूनियर जूडो कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन एमपी के देवास जिले के हाट पिपल्या में किया गया था. इसमें राज्य के 28 जिलों की टीम ने भागीदारी की थी. ग्वालियर की टीम लेकर गए जूनियर टीम के कोच सूरज कुमार ने बताया कि इस टूर्नामेंट में ग्वालियर जिले के खिलाड़ियों का बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. हमारे खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाकर सबका दिल जीत लिया है.

MP Balaghat: निधि नन्हेट को कराटे में मिला विक्रम अवार्ड, एकलव्य पुरस्कार विजेता भी हैं

53 पदक जीते: कोच सूरज कुमार ने बताया इस प्रतियोगिता में ग्वालियर का बेहतर प्रदर्शन रहा. ग्वालियर की टीम ने प्रतियोगिता में 27 स्वर्ण 15 रजत और 11 कांस्य पदक अपने नाम किए हैं, जो अपने आप में गौरव और एक रिकॉर्ड भी है. ढेर सारे मैडल लेकर जूनियर टीम जब ग्वालियर पहुंची तो वहां माता-पिता, खेल प्रेमी और अन्य लोगों ने स्टेशन पहुंचकर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया और उन्हें मालाएं पहनाई.

जूडो में कई राष्ट्रीय पदक अपने नाम कर चुकी है दिव्यांग सुदामा चक्रवर्ती, पढ़ें उनके हौंसले की कहानी

जीत का श्रेय अपने कोच को दिया: मैडल लेकर लौटे खिलाड़ी काफी खुश और उत्साहित नजर आए. छह साल की वंशिका बोली कठिनाई तो बहुत आती है, लेकिन हम लोगों ने आसानी से मैडल जीतकर उन्हें दूर कर लिया, क्योंकि हमारे कोच ने हमें कठिनाइयों में लड़ना ही सिखाया था. दो गोल्ड सहित अनेक मेडल जीतने वाले हरमेश तोमर ने कहा कि हम लोग अच्छी तैयारी से गये थे, लेकिन इतने सारे मैडल जब टीम ने जीत लिए तो खुशी कई गुनी बढ़ गई. अब हम नेशनल टूर्नामेंट की तैयारी में जुटेंगे.

Last Updated : Jan 31, 2023, 3:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.