ग्वालियर। देश की सरहदों की रक्षा के लिए सिक्किम बॉर्डर पर तैनात सेना में नायाब सूबेदार अपने हक के लिए दर दर भटक रहा है. उनके द्वारा अपनी गाढ़ी मेहनत की कमाई से खरीदे गए प्लॉट पर दबंगो ने कब्जा कर रखा है.जिसे हटवाने के लिए उसने हर दफ्तर के चक्कर काट लिए लेकिन अभी तक उसे न्याय नहीं मिल पाया. देश की सीमा की रक्षा करने वाला सैनिक इतना मजबूर है कि वह अपनी जमीन की रक्षा नहीं कर पा रहा है.
सेना में नायब सूबेदार है सैनिकः सेना के नायब सूबेदार विजय सिंह ने बताया कि उन्होंने दो वर्ष पहले खुरेरी क्षेत्र में बेहटा गांव के पास दो प्लॉट भारत मंडेलिया नाम के किसान से खरीदे थे.प्लॉट की खरीद एक बीजेपी के नेता के रिश्तेदार रवी प्रकाश कुशवाहा के माध्यम से हुई थी. इसके बाद जब कब्जा लेने की बारी आई और वहां पहुंचा तो वहां पता चला कि उन प्लॉटों पर डॉ. विशाल यादव नाम के बिल्डर ने कब्जा कर लिया है. जब उन्होंने अपने प्लॉट पर कब्जा लेना चाहा तो डॉ. विशाल यादव ने दबंगई दिखाते हुए प्लॉट पर कब्जा देने से इंकार कर दिया.
धर्मशास्त्र विश्वविद्यालय के जमीन पर माफिया ने किया था अतिक्रमण, 2.58 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त
प्लॉट देने के लिए मांग रहे हैं लाखोंः नायाब सूबेदार का कहना है कि उनके प्लॉट पर कब्जा किये बैठे डॉ. विशाल यादव प्लॉट पर कब्जा देने के बहाने उससे उल्टा लाखों रुपए की मांग कर रहा है. सैनिक का कहना है कि उसने मेहनत की कमाई में से थोड़े-थोड़े रुपए जोड़कर यह प्लॉट खरीदे थे.दबंगों द्वारा कब्जा करने के कारण वह और उसका परिवार मानसिक रूप से काफी परेशान है. इस मामले में सैनिक की शिकायत के बाद प्रशासनिक अधिकारी भी इस मामले पर गंभीर हुए. प्रभारी कलेक्टर आशीष तिवारी ने बताया कि वे इस मामले की जांच कराकर आरोपियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई कार्यवाही करेंगे. जांच में आये तथ्यों के अनुसार सैनिक को उसके प्लाट का कब्जा दिलाया जाएगा.