ग्वालियर। जिले में एक सोसाइटी संचालक ने अच्छा मुनाफा देने के नाम पर लोगों से करोड़ों रूपये की ठगी करने का मामला सामने आया है, जिसकी शिकायत लोगों ने एसपी से की है, जिस पर एसपी ने थाना प्रभारी को कार्रवाई करने के आदेश दिए है.
बता दें की इंदरगंज थाना क्षेत्र के शिंदे की छावनी स्थित रामा कॉम्प्लेक्स नवकेतन में एग्रीकल्चर मार्केटिंग को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड नाम की कंपनी है, जिसका संचालक डीके सिंह है. जिसने लोगों को सोसाइटी में पैसे जमा करने और साथ ही मुनाफा वापस देने का लालच दिया. जिसके बाद लोगों ने डीके सिंह पर विश्वास कर पैसे जमा कराना शुरू कर दिए. लेकिन जब पैसे वापस करने का समय आया तो कंपनी संचालक उन्हें टालता रहा.
जिसके बाद डीके सिंह कार्यालय बंद कर लोगों के करोड़ों रूपए लेकर फरार हो गया. जब लोगों को पता चला तो वो एसपी ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत एसपी से की. एसपी ने उनकी शिकायत पर थाना प्रभारी को आदेश दिया कि वो मामले में उचित कार्रवाई करें.