ग्वालियर। ऊर्जा सेल की ट्रेनर सबा रहमान ने जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष चंद्रमोहन नागौरी पर थाने में अभद्रता का आरोप लगाया है. चंद्रमोहन नागौरी अपने एक मित्र के बचाव में थाने में समझौता करवाने के लिए पहुंचे थे.
सबा रहमान के मुताबिक चंद्रमोहन एक पक्ष की ओर से आकर मामले को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे. यही नहीं चंद्रमोहन नागौरी ने उनके साथ अपशब्द भी कहे, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में की. वहीं कांग्रेस नेता चंद्रमोहन नागौरी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता सबा रहमान पर अपमान करने का आरोप लगाया.
कांग्रेस नेता ने थाना प्रभारी द्वारा एक वरिष्ठ नागरिक के साथ बदतमीजी करने की बात कही. फिलहाल दोनों पक्षों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. चंद्रमोहन नागौरी ने इस बात की सूचना पुलिस अधीक्षक को दे दी है. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस अधीक्षक समय सीमा में इस मामले का निराकरण नहीं करते हैं तो इस बात का जवाब वे नहीं फिर कांग्रेस देगी.