ग्वालियर। शहर में बेहतर यातायात व्यवस्था हो और जाम से निजात मिले, इसके लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर के चौराहों पर सेंसर लैस सिग्नल व्यवस्था शुरू करने की योजना बनाई जा रही है, इसके लिए 31 चौराहों को चिन्हित कर लिया गया है. शुरुआती तौर पर फूलबाग चौराहे पर इसकी शुरुआत की गई है, इसके बाद इसे शहर भर के बाकी चौराहों पर शुरू किया जाएगा.
चिन्हित किये गए सभी 31 चौराहे ऐसे चौराहे हैं, जहां पर अक्सर लोग सिग्नल तोड़ देते हैं या फिर जाम की स्थिति बना देते हैं. इसी कारण स्मार्ट सिटी प्रोजेक्त के तहत 42 करोड़ की लागत से इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) लगाने का काम शुरु कर दिया है. इसका कमांड सेंटर मोती महल मे बनाया जाएगा.
इस प्रोजेक्ट में कई जंक्शन बनाए जा जा रहे हैं, जहां कई तरह के आधुनिक कैमरे लगाए गए हैं. सेंसर से लैस सिग्नल चालू हो जाने के बाद अगर कोई सिग्नल को तोड़ता है तो उसका नंबर कैप्चर हो जाएगा और उसके बाद उसके घर एक ई-चालन पहुंच जाएगा.