ग्वालियर। मध्यप्रदेश में भले ही बीजेपी कर्ज माफी को लेकर सरकार को घेरने का काम कर रही हो, लेकिन भारतीय मजदूर किसान महासंघ के अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा का मानना है की उन्हें मालूम था की 10 दिन में कर्ज माफ नहीं होगा. वहीं देर से ही सही लेकिन कांग्रेस सरकार ने 10,000 से लेकर एक लाख रुपये तक के कर्ज किसानों के माफ किए हैं, जिसका पैसा किसानों के खाते में पहुंचेगा.
हाल ही में अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिले थे जहां सीएम कमलनाथ ने उन्हें आश्वासन दिया है की जल्द ही 2 लाख कर्ज माफ कर दिया जाएगा.
वही बीजेपी के द्वारा कर्ज माफी न किए जाने के आरोप पर उनका कहना है की साल 2018 के चुनाव में बीजेपी ने अपने वचन पत्र में 50000 तक का कर्ज माफ करने का वादा किया था, लेकिन बड़े दुर्भाग्य की बात है की बीजेपी 15 साल में 15 रूपए तक का कर्ज माफ नहीं कर पाई है.