ग्वालियर। क्षेत्र विवाद को लेकर किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़ गए. विवाद इतना बढ़ गया कि एक किन्नार गुट दूसरे के खिलाफ कार्रवाई को लेकर थाने पहुंच गया और कार्रवाई करने की मांग को लेकर थाने में ही हंगामा करने लगे. किन्नरों के एक गुट ने दूसरे गुट पर मारपीट और पैसे छीनने का आरोप भी लगाया है. एक किन्नरों की टोली का आरोप था कि जहां वो लोग नेग लेने पहुंचे थे. तभी वहां पर दूसरे पक्ष के किन्नर पहुंच गए और उनके साथ मारपीट कर उनके ढोलक और पैसे छीन लिए. पुलिस ने किन्नरों की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मुरार थाना क्षेत्र के बड़ागांव में किन्नरों की एक टोली शहर के बड़े गांव में बधाई मांगने पहुंची थी. तभी वहां दूसरे गुट की मुखिया किन्नर भी पहुंच गई. इसके बाद ही दोनों में एक दूसरे के क्षेत्र में अतिक्रमण करने को लेकर विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि किन्नरों की टोली सड़क पर प्रदर्शन करने लगीं. जिसके बाद पहला गुट थाने जा पहुंचा और हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस ने हंगामा कर रहे किन्नरों को शांत कर शिकायती आवेदन लिया और जांच-पड़ताल शुरू कर दी.