ग्वालियर। 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान गली मोहल्लों में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए ग्वालियर पुलिस ने अपने स्क्वॉड शक्ति मोबाइल को मैदान में उतारा है. स्क्वॉड में तैनात महिला पुलिसकर्मी अब लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाली खासकर महिलाओं और लड़कियों को पहले समझाइश देगी और जरूरत पड़ने पर शक्ति भी दिखाएंगी.
शहर के मुरार इलाके में शक्ति मोबाइल ने गली मोहल्लों में जाकर लोगों को समझाया कि लॉकडाउन का पालन करें. दरअसल लड़कियों और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटना पर अंकुश लगाने के लिए एसपी ने हर थाने पर एंटी रोमियो स्क्वॉड 'शक्ति मोबाइल' बनाया है. जिसका उपयोग अभी लॉकडाउन में लोगों को घर में रहने की समझाइश देने के लिए किया जा रहा है.