ग्वालियर। जनकगंज पुलिस का एक वीडियो सामने आया है, जहां पुलिस ने खुद दुकान को खोलकर दुकानदार के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लघंन करने का मामला दर्ज किया है. वहीं दुकान खोलते पुलिस का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, जबकि दुकान के अंदर कोई नहीं था.
दुकानदार का आरोप है कि पुलिस ने मामले को रफादफा करने के लिए पैसों की मांग की थी, जिसकी पीड़ित युवक ने पुलिस के आलाधिकारियों से शिकायत की है. ये मामला शहर के जनकगंज थाना क्षेत्र का है, जहां लक्ष्मीगंज स्थित रामद्वारे पर रहने वाला मनीष राठौर 'मनीष नमकीन भंडार' के नाम से दुकान चलाता है.
24 अप्रैल की है घटना
मनीष के पिता बंशीलाल राठौर का आरोप है कि, 24 अप्रैल 2020 शुक्रवार के दिन जनकगंज थाने के कुछ पुलिसकर्मी पुलिस की गाड़ी से दुकान पर आए हुए थे और उन्हीं पुलिस कर्मियों ने खुद दुकान के शटर को खोला, उस दुकान के अंदर कोई नहीं था.
10 हजार रुपये लेने के बाद भी दर्ज किया मामला
दुकान मालिक उसी बिल्डिंग में पीछे की तरफ रहता है, तो उसे पुलिस ने आवाज देकर दुकान पर बुलाया. दुकान संचालक मनीष उस समय घर पर नहीं था, तो उसके पिता बंसीलाल राठौर बाहर आ गए, जहां पुलिस ने दुकान खुली होने की बात कहकर एफआईआर दर्ज करने बात कही, जिससे वह डर गए और थाने पर पुलिस ने मामले को रफा-दफा करने के लिए उनसे 10 हजार रुपये भी ले लिए, लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस ने उसके बेटे मनीष के खिलाफ लॉकडाउन उल्लघंन के तहत मामला दर्ज कर दिया.
कार्रवाई का भरोसा
ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसकी पीड़ित युवक ने सीसीटीवी के पुटेज निकालकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से इसकी शिकायत की है. अधिकारियों ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.