ग्वालियर। नए मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर दावेदारी को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि जो भी फैसला हाईकमान करेगा, वह उन्हें मंजूर होगा. बता दें कि मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर कई बड़े नेताओं के नाम पर चर्चा चल रही है, जिसमें दिग्विजय सिंह, अजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जीतू पटवारी समेत तमाम नेता इस दौड़ में शामिल हैं. हालांकि मध्य प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर लगातार असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया आज ग्वालियर पहुंचे. जहां उनके स्वागत के लिए रेलवे स्टेशन पर महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं की भीड़ इतनी थी कि कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए रस्सी का सहारा लेना पड़ा. जिसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभी कार्यकर्ताओं से बारी-बारी से मुलाकात की.
ज्योतिरादित्य सिंधिया 2 दिन के दौरे पर ग्वालियर दौरे पर हैं. वह आज मानस भवन में आयोजित झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ के कार्यक्रम में शामिल होंगे और चैंबर ऑफ कॉमर्स में विकास के मुद्दे पर संगोष्ठी में हिस्सा लेंगे.