ग्वालियर। कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी करने वाले सफाई कर्मियों के एक समूह ने अचानक हड़ताल शुरू कर दी. काम पर जाने से इनकार कर दिया. उन्होंने सहायक स्वास्थ्य अधिकारी पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. दरअसल सहायक स्वास्थ्य अधिकारी राजेंद्र सिंह ने इन 80 महिला, पुरुष सफाई कर्मियों की 10 दिन की गैर हाजिरी रजिस्टर में लगा दी थी. इससे सफाईकर्मी आक्रोशित हो गए और उन्होंने वार्ड 38 और 39 में सैनिटाइजिंग और सफाई का काम ठप कर दिया और क्षेत्रीय कार्यालय में प्रदर्शन शुरू कर दिया.
उनका यह भी आरोप है कि, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी उनसे पगार निकालने और हाजिरी डालने के एवज में पैसों की मांग करता है. हड़ताल की बात सुनकर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कर्मचारियों को किसी तरह मनाने की कोशिश की थी. उनका यह भी कहना है कि, मामले की जांच कराई जाएगी अगर सहायक स्वास्थ्य अधिकारी दोषी पाए जाते हैं, तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.
सहायक स्वास्थ्य अधिकारी ने लगाई सफाई कर्मियों की गैर हाजिरी, विरोध में कर्मचारियों ने किया काम बंद - corona virus
ग्वालियर में सफाई कर्मियों के एक समूह ने काम बंद करके हड़ताल शुरु कर दी, साथ ही सहायक स्वास्थ्य अधिकारी पर हाजिरी ना लगाने का आरोप लगाया है.
![सहायक स्वास्थ्य अधिकारी ने लगाई सफाई कर्मियों की गैर हाजिरी, विरोध में कर्मचारियों ने किया काम बंद Sanitation workers strike in Gwalior](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6773764-362-6773764-1586767434369.jpg?imwidth=3840)
ग्वालियर। कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी करने वाले सफाई कर्मियों के एक समूह ने अचानक हड़ताल शुरू कर दी. काम पर जाने से इनकार कर दिया. उन्होंने सहायक स्वास्थ्य अधिकारी पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. दरअसल सहायक स्वास्थ्य अधिकारी राजेंद्र सिंह ने इन 80 महिला, पुरुष सफाई कर्मियों की 10 दिन की गैर हाजिरी रजिस्टर में लगा दी थी. इससे सफाईकर्मी आक्रोशित हो गए और उन्होंने वार्ड 38 और 39 में सैनिटाइजिंग और सफाई का काम ठप कर दिया और क्षेत्रीय कार्यालय में प्रदर्शन शुरू कर दिया.
उनका यह भी आरोप है कि, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी उनसे पगार निकालने और हाजिरी डालने के एवज में पैसों की मांग करता है. हड़ताल की बात सुनकर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कर्मचारियों को किसी तरह मनाने की कोशिश की थी. उनका यह भी कहना है कि, मामले की जांच कराई जाएगी अगर सहायक स्वास्थ्य अधिकारी दोषी पाए जाते हैं, तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.