ETV Bharat / state

वैक्सीन लगवाओ और टीवी, फ्रीज, कूलर ले जाओ! महा अभियान में वैक्सीन लगवाने वाले 100 लोगों की खुलेगी किस्मत - वैक्सीनेशन के लिए 318 सेंटर

ग्वालियर में 25 -26 अगस्त को महा वैक्सीनेशन अभियान शुरू होने जा रहा है. खास बात ये है कि वैक्सीनेशन के प्रति लोगों आकर्षित करने के लिए महाअभियान के दौरान वैक्सीन लगवाने वाले 100 लोगों को लकी ड्रा के माध्यम से इनाम दिया जाएगा.

vaccination mahaabhiyan
वैक्सीनेशन
author img

By

Published : Aug 24, 2021, 1:01 PM IST

ग्वालियर। शहर में एक बार फिर 25 -26 अगस्त को महा वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination mahaabhiyan) शुरू होने जा रहा है. इस अभियान के तहत शहर में एक लाख लोगों को वैक्सिनेट किए जाने का लक्ष्य रखा गया है. वैक्सीनेशन के प्रति लोगों आकर्षित करने के लिए महाअभियान के दौरान वैक्सीन लगवाने वाले 100 लोगों को लकी ड्रा के माध्यम से इनाम दिया जाएगा. इनाम में टीवी, फ्रिज, कूलर और वाशिंग मशीन इत्यादि दी जाएगी.

वैक्सीनेशन के लिए 318 सेंटर तैयार
शहर में वैक्सीनेशन (Vaccination mahaabhiyan) के लिए 318 सेंटर्स तैयार हो चुके हैं, कलेक्टर का कहना है कि बचे हुए दिनों में सेंटर्स की संख्या 400 तक कर दी जाएगी. वैक्सीनेशन सेंटर के साथ-साथ प्रत्येक डिवीजन में 5-5 मोबाइल वैन भी चलाई जाएंगी, ताकि जो लोग वैक्सिनेशन सेंटर तक नहीं पहुंच पा रहा है. उन्हें उनके घर पर ही वैक्सीन लगाई जा सके. इसके साथ ही जो टीम वैक्सीनेशन के दौरान बेहतर काम करेगी, उस टीम को भी पुरस्कृत किया जाएगा.

100 फीसदी वैक्सीनेशन के लिए हर घर तलाशी अभियान! तीसरी लहर से पहले सबको टीका लगाने का टारगेट

दूसरी डोज पर जोर
जिले की बात करें तो ग्वालियर में कुल 15 लाख 50 हजार लोग 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हैं. जिनमें से 10 लाख 50 हजार लोगों को पहला डोज और दो लाख 75 हजार लोगों को दूसरा डोज लग चुका है. यानी लगभग पांच लाख लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक एक भी डोज नहीं लगवाया है. हालांकि, प्रशासन के सामने एक बड़ी चुनौती यह भी है कि दौरान सेकंड डोज वाले व्यक्तियों पर अधिक जोर देना है. क्योंकि 65 से 66% लोग पहला डोज लगवा चुके है, लेकिन सेकंड डोज लगवाने वालों का प्रतिशत महज अट्ठारह है. इसके साथ ही इस बार के अभियान में स्थानीय प्रशासन का फोकस ग्रामीण इलाकों पर रहेंगा.

प्रदेश में लगभग 10,000 सेंटर
प्रदेश में कोरोना के खिलाफ 25 और 26 अगस्त को एक बार फिर से वैक्सीनेशन का महाअभियान (Vaccination mahaabhiyan) शुरू होने जा रहा है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग (Health department) ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. इसके तहत प्रदेश में लगभग 10,000 सेंटर बनाए गए हैं. साथ ही लाखों की संख्या में स्वयंसेवक, टीकाकरण ब्रांड एम्बेस्डर, आशा कार्यकर्ता, एनजीओ और छात्र, लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करेंगे. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Minister Vishwas Sarang) का कहना है कि केंद्र से 50 लाख वैक्सीन की व्यवस्था की गई है. विभाग ने इन 2 दिनों में 30 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है.


केंद्र ने एमपी को दिए 50 लाख से अधिक डोज
प्रदेश में वैक्सीन लगाने वालों की संख्या 4 करोड़ के ऊपर पहुंच गई है. महा वैक्सीनेशन अभियान (vaccination mahaabhiyan) के तहत पहले दिन 20 लाख और दूसरे दिन 10 लाख लोगों के टीकाकरण का टारगेट है. शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि इस बार सेकंड डोज के लोगों पर ज्यादा ध्यान दिए जाने पर जोर दिया जा रहा है, क्योंकि अधिकतर लोग पहला डोज लगवाने के बाद दूसरे डोज के लिए समय निकाल नहीं पा रहे. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग इस बार उनपर ही फोकस कर रहा है. केंद्र ने भी 50 लाख से अधिक वैक्सीन के डोज मध्यप्रदेश को दिए हैं. ऐसे में वैक्सीन महा अभियान को सफल बनाना सभी की जिम्मेदारी है.


एमपी नए लक्ष्य के लिए तैयार
दरअसल, बीते 21 जून को मध्य प्रदेश सरकार ने देश भर में सर्वाधिक 17 लाख लोगों को वैक्सीन लगाकर एक रिकॉर्ड बनाया था. जिसके बाद से ही लगातार मध्य प्रदेश वैक्सीन लगाने को लेकर अग्रसर है, लेकिन बीच में वैक्सीन की कमी के चलते यह आंकड़ा धीरे-धीरे नीचे जा रहा था. ऐसे में इस बार पहले दिन 20 लाख और दूसरे दिन 10 लाख लोगों को वैक्सीन महाअभियान (vaccination mahaabhiyan) के तहत लगाने का लक्ष्य रखा गया है. अब देखना होगा कि लक्ष्य कितना पूरा हो पाता है.

ग्वालियर। शहर में एक बार फिर 25 -26 अगस्त को महा वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination mahaabhiyan) शुरू होने जा रहा है. इस अभियान के तहत शहर में एक लाख लोगों को वैक्सिनेट किए जाने का लक्ष्य रखा गया है. वैक्सीनेशन के प्रति लोगों आकर्षित करने के लिए महाअभियान के दौरान वैक्सीन लगवाने वाले 100 लोगों को लकी ड्रा के माध्यम से इनाम दिया जाएगा. इनाम में टीवी, फ्रिज, कूलर और वाशिंग मशीन इत्यादि दी जाएगी.

वैक्सीनेशन के लिए 318 सेंटर तैयार
शहर में वैक्सीनेशन (Vaccination mahaabhiyan) के लिए 318 सेंटर्स तैयार हो चुके हैं, कलेक्टर का कहना है कि बचे हुए दिनों में सेंटर्स की संख्या 400 तक कर दी जाएगी. वैक्सीनेशन सेंटर के साथ-साथ प्रत्येक डिवीजन में 5-5 मोबाइल वैन भी चलाई जाएंगी, ताकि जो लोग वैक्सिनेशन सेंटर तक नहीं पहुंच पा रहा है. उन्हें उनके घर पर ही वैक्सीन लगाई जा सके. इसके साथ ही जो टीम वैक्सीनेशन के दौरान बेहतर काम करेगी, उस टीम को भी पुरस्कृत किया जाएगा.

100 फीसदी वैक्सीनेशन के लिए हर घर तलाशी अभियान! तीसरी लहर से पहले सबको टीका लगाने का टारगेट

दूसरी डोज पर जोर
जिले की बात करें तो ग्वालियर में कुल 15 लाख 50 हजार लोग 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हैं. जिनमें से 10 लाख 50 हजार लोगों को पहला डोज और दो लाख 75 हजार लोगों को दूसरा डोज लग चुका है. यानी लगभग पांच लाख लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक एक भी डोज नहीं लगवाया है. हालांकि, प्रशासन के सामने एक बड़ी चुनौती यह भी है कि दौरान सेकंड डोज वाले व्यक्तियों पर अधिक जोर देना है. क्योंकि 65 से 66% लोग पहला डोज लगवा चुके है, लेकिन सेकंड डोज लगवाने वालों का प्रतिशत महज अट्ठारह है. इसके साथ ही इस बार के अभियान में स्थानीय प्रशासन का फोकस ग्रामीण इलाकों पर रहेंगा.

प्रदेश में लगभग 10,000 सेंटर
प्रदेश में कोरोना के खिलाफ 25 और 26 अगस्त को एक बार फिर से वैक्सीनेशन का महाअभियान (Vaccination mahaabhiyan) शुरू होने जा रहा है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग (Health department) ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. इसके तहत प्रदेश में लगभग 10,000 सेंटर बनाए गए हैं. साथ ही लाखों की संख्या में स्वयंसेवक, टीकाकरण ब्रांड एम्बेस्डर, आशा कार्यकर्ता, एनजीओ और छात्र, लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करेंगे. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Minister Vishwas Sarang) का कहना है कि केंद्र से 50 लाख वैक्सीन की व्यवस्था की गई है. विभाग ने इन 2 दिनों में 30 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है.


केंद्र ने एमपी को दिए 50 लाख से अधिक डोज
प्रदेश में वैक्सीन लगाने वालों की संख्या 4 करोड़ के ऊपर पहुंच गई है. महा वैक्सीनेशन अभियान (vaccination mahaabhiyan) के तहत पहले दिन 20 लाख और दूसरे दिन 10 लाख लोगों के टीकाकरण का टारगेट है. शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि इस बार सेकंड डोज के लोगों पर ज्यादा ध्यान दिए जाने पर जोर दिया जा रहा है, क्योंकि अधिकतर लोग पहला डोज लगवाने के बाद दूसरे डोज के लिए समय निकाल नहीं पा रहे. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग इस बार उनपर ही फोकस कर रहा है. केंद्र ने भी 50 लाख से अधिक वैक्सीन के डोज मध्यप्रदेश को दिए हैं. ऐसे में वैक्सीन महा अभियान को सफल बनाना सभी की जिम्मेदारी है.


एमपी नए लक्ष्य के लिए तैयार
दरअसल, बीते 21 जून को मध्य प्रदेश सरकार ने देश भर में सर्वाधिक 17 लाख लोगों को वैक्सीन लगाकर एक रिकॉर्ड बनाया था. जिसके बाद से ही लगातार मध्य प्रदेश वैक्सीन लगाने को लेकर अग्रसर है, लेकिन बीच में वैक्सीन की कमी के चलते यह आंकड़ा धीरे-धीरे नीचे जा रहा था. ऐसे में इस बार पहले दिन 20 लाख और दूसरे दिन 10 लाख लोगों को वैक्सीन महाअभियान (vaccination mahaabhiyan) के तहत लगाने का लक्ष्य रखा गया है. अब देखना होगा कि लक्ष्य कितना पूरा हो पाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.