ग्वालियर। अधिवक्ता उमेश बोहरे ने याचिका दायर कर की है. न्यायालय ने रिव्यू पिटिशन को स्वीकार कर लिया है. जल्द ही मामले में सुनवाई होगी. रिव्यू पिटिशन में 5 लोगों को पक्षकार बनाया है. रिव्यू पिटिशन में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या का जिक्र किया गया है.
सोनिया व राहुल को एसपीजी सुरक्षा जरूरी : याचिका में कहा गया है कि गांधी परिवार की अंतरराष्ट्रीय ख्याति है. लिहाजा ताजा हालात को देखते हुए सोनिया गांधी और राहुल गांधी को SPG सुरक्षा प्रोवाइड कराई जाए. याचिका दायर करने वाली अधिवक्ता ने कहा है कि गांधी परिवार से इंदिरा गांधी और राजीव गांधी दोनों पूर्व प्रधानमंत्रियों की हत्या हो चुकी है.
याचिका पर जल्द होगी सुनवाई : याचिका में तर्क दिया गया है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के लिए एसपीजी सुरक्षा बेहद जरूरी है. बड़ी संख्या में उनके दुश्मन हैं. देश में बढ़ रहे आतंकवाद के चलते उनकी जिंदगी के लिए बड़ा खतरा है. न्यायालय ने रिव्यू पिटिशन को स्वीकार कर लिया है, जल्द ही मामले की सुनवाई होगी. (SPG security of Sonia Gandhi and Rahul Gandhi) (Review petition regarding SPG security)