ग्वालियर। बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के विहार कॉलोनी में एक रिटायर्ड एसआई की उसके ही घर में बेहरमी से हत्या कर दी गई है. मृतक एसआई के हाथ पैर भी बंधे हुए मिले हैं. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.
धारदार हथियार से एसआई की हत्या
एसपी अमित सांघी के मुताबिक मृतक एसआई की हत्या सर पर धारदार हथियार के वार से हुई है. हत्या करने से पहले सिर पर ईंट मारी गई है. शुरूआती जांच में मृतक एसआई की हत्या का कारण जमीन संबंधी विवाद भी माना जा रहा है. मृतक रिटायर्ड एसआई घर में अकेले रहते थे. बताया जा रहा है कि मृतक एसआई अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते थे इसलिए उनकी पत्नी अपने मायके रहती थी.
युवती ने शादी से किया इंकार तो प्रेमी ने किया हंगामा, पड़ोसी की कर दी हत्या
प्रॉपर्टी विवाद भी हो सकती है हत्या की वजह
एसपी अमित संघी के मुताबिक मृतक एसआई की हत्या का कारण प्रॉपर्टी विवाद भी हो सकता है. फिलहाल, पुलिस परिवार वालों से भी पूछताछ कर रही है, ताकि घटना भी सच्चाई तक पहुंचा जा सके.