ग्वालियर। चंबल से एक चौंकाने वाली खबर आई है. जहां एक वृद्ध महिला किसी तरह से कलेक्टर और एसपी के पास पहुंची और कहा कि 'मैं जिंदा हूं'. दरअसल, 70 साल की बुजुर्ग महिला का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर पटवारी रहे भगवान सिंह नामक शख्स ने उसकी संपत्ति अपने नाम कर ली है. अब बुजुर्ग नारायणी देवी न्याय के लिए अपने बेटे के साथ पुलिस के चक्कर लगा रही हैं. हालांकि पुलिस ने उनकी शिकायत पर रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया है.
ऐसे हुआ खुलासा
इसकी जानकारी नारायणी देवी को तब लगी जब उनके बेटे आनंद तोमर ने जमीन के किसी काम से संबंधित ऑनलाइन प्रमाण पत्र निकालना चाहा. जब सर्वे नंबर में अपने पुश्तैनी मकान का नंबर देखा तो उसके मालिक के आगे भगवान सिंह लिखा पाया. यह देख नारायणी देवी और उसके बेटे के पैरों तले जमीन खिसक गई. जिसके बाद दोनों ही अपने कागज लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे.
पुलिस खंगाल रही रिकॉर्ड
शिकायत के बाद पुलिस सरकारी रिकॉर्ड में जानकारी तलब कर रही है. साथ ही फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में किसकी भूमिका रही, उसकी भी जांच करेगी. हालांकि पुलिस ने अभी मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की है. पुख्ता जानकारी मिलते ही पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई करने की बात कर रही है. क्राइम ब्रांच के एएसपी राजेश दंडोतिया ने कहा है कि इसकी जांच कर जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
(Retired Patwari grabbed land in Gwalior) (fake death certificate)