ग्वालियर। शहर के रीजनल आर्ट क्राफ्ट और डिजाइन सेंटर में प्रशिक्षण ले रहे लोगों की ट्रेनिंग अचानक बंद कर दी गई है. कोरोना संक्रमण के कारण लगाए गए कर्फ्यू के चलते यह प्रशिक्षण बीच में ही खत्म कर दिया गया. अब यह प्रशिक्षण दोबारा कब शुरू होगा फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है.
- 30 लोग ले रहे थे ट्रेनिंग
स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन ने हस्तशिल्प विकास निगम और कपड़ा मंत्रालय द्वारा 'समर्थ योजना' के तहत इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को 2 महीने के लिए शुरू किया गया था. यह प्रशिक्षण 2 अप्रैल को शुरू हुआ था और ग्वालियर के बैजाताल के नजदीक स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के नवनिर्मित म्यूजियम के एक हिस्से को शिल्पियों के प्रशिक्षण के लिए तैयार किया गया था. इसमें ग्वालियर चंबल अंचल के ऐसे कलाकारों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था जो पत्थर और लकड़ी के शिल्प में रुचि रखते हैं. पिछले महीने अप्रैल की शुरुआत में यहां करीब 30 शिल्पियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था इसके साथ ही शिल्पियों को बताया गया था कि वह अपने उत्पाद बनाकर यहां म्यूजियम के माध्यम से उन्हें बेच सकते हैं.
पढ़ें! चिताओं की लपट के बीच पानी के लिए तरसते निगमकर्मियों की दास्तान
वहीं, शिल्पियों को सरकार की ओर से सब्सिडी भी दिए जाने की योजना थी, लेकिन कोरोना की कारण लगे कर्फ्यू में यह प्रशिक्षण अधूरा ही छूट गया है. प्रशिक्षण ले रहे लोगों में महिलाओं की संख्या ज्यादा थी.