ग्वालियर। मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव की तारीखों का अभी भले ही ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन बीजेपी अपनी तैयारियों में जोरो शोरो से जुटी हुई है. बीजेपी का फोकस ग्वालियर चंबल की सीटों पर है, जिसको लेकर शिवराज सरकार ने करोड़ों रुपए के विकास कार्य और लोकार्पण की सौगात चंबल को दी है. वहीं कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि कांग्रेस सरकार में चंबल के साथ-साथ पूरे प्रदेश की अनदेखी हुई. मैं वादा खिलाफी को लेकर सड़कों पर उतरा हूं. पिछली सरकार भ्रष्टाचार,अवैध उत्खनन और ट्रांसफर उद्योग में लिप्त थी, लेकिन अब भष्टाचारी बंद और विकासकारी शुरू हो गई है.
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि मेरा लक्ष्य कुर्सी नहीं है, जनसेवा लक्ष्य और उसी के तहत बढ़ रहा हूं. सिंधिया का कहना है कि मेरी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पहले की बात हो चुकी है. विकास कार्यों को लेकर एक-एक विधानसभा सीट पर करोड़ों रुपए के विकास कार्य का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे हैं. लोगों ने चंबल एक्सप्रेस-वे की कल्पना भी नहीं की थी. अब उसके साथ औद्योगिक कॉरिडोर भी बना रहे हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ सरकार के 15 महीने का कार्यकाल और हमारे 5 महीने के कार्यकाल की तुलना कर लें, स्थिति साफ हो जाएगी. बता दें कि 10 सितंबर से 13 सितंबर तक शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर चंबल अंचल के दौरे पर हैं. अभी इस दौरान उपचुनाव वाली सीटों पर करोड़ों रुपए के विकास कार्य का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे.