ग्वालियर। सरकारी नौकरियों में 27 फ़ीसदी आरक्षण की मांग को लेकर ओबीसी महासभा का प्रदर्शन धारा-144 लागू होने चलते असफल हो गया. जिसमें फूल बाग स्थित उद्यान में इकठ्ठे हुए करीब 50 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.
दरअसल ओबीसी महासभा ने गुरुवार को प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन का ऐलान किया था. वहीं धारा 144 लागू होने के चलते लोगों को प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दी गई थी. इसके बाद भी ओबीसी महासभा के लोग फूलबाग के जमा हो गए. जिसके चलते पुलिस ने ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया.
इस दौरान ओबीसी महासभा के लोगों ने जमकर नारेबाजी की और प्रशासन को उत्पीड़न से बाज आने को कहा.ओबीसी महासभा का कहना है कि जिला और पुलिस प्रशासन ने जिस तरह से उनके साथ व्यवहार किया है. उसके नतीजे सरकार को आने वाले स्थानीय निकाय के चुनाव में भुगतने होंगे.