ग्वालियर। शहर में इस वक्त तनाव का माहौल है, लाठीचार्ज भी हुआ है. क्योंकि जिस एक हजार बेड वाले अस्पताल का सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शिलान्यास करने वाले हैं, उसके विरोध में बीजेपी सड़क पर उतर आई है. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. जिसमें भाजपाईयों और पुलिकर्मियों के बीच झड़प भी हुई.
प्रदर्शन के दौरान बीजेपी नेता जसवंत सिंह ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करते हुये एक अधिकारी को चांटा भी मारा है, जिसके बाद पुलिस ने उसकी जमकर पिटाई की. फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है. इससे पहले हालात पर काबू पाने के लिये पानी की बौछार की गई. साथ ही प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे गए हैं.
बीजेपी का कहना है कि सिंधिया जिस अस्पताल का शिलान्यास करने वाले हैं, उसका शिलान्यास तत्कालीन शिवराज सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे अनूप मिश्रा कर चुके हैं. अब लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस प्रदेश सरकार वाहवाही लूटने के लिए अस्पताल का दोबारा शिलान्यास कर रही है. बीजेपी सांसद अनूप मिश्रा ने इससे पहले साफ कर दिया था कि अगर सिंधिया अस्पताल का शिलान्यास करेंगे, तो बीजेपी इसका विरोध करेगी.