ग्वालियर। जिले में पुलिस की चेकिंग के दौरान दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया, जहां आरोपियों से पूछताछ करने पर पुलिस ने 7 चोरी की बाइक बरामद की है, जिनकी कीमत लाखों की बताई जा रहीं है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है, जिससे इन दोनों आरोपियों से और भी कई चोरी के खुलासे हो सकते हैं.
दरअसल जिले में हो रही लगातार वाहन चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को वाहन चोरी करने वालों की धरपकड़ करने के निर्देश दिए हैं. जिसके चलते कम्पू थाना इलाके में चोरी के वाहन पकड़ने के लिए गुड़ी गुड़ा नाके पर वाहन चेकिंग के दौरान एक एक्टिवा पर दो लड़को को पकड़ा गया.
पुलिस ने दोनों युवाओं पर शक के चलते युवकों से पूछताछ की जहां उन्होनें अपना नाम रविंद्र रावत और बॉबी उर्फ विनोद धानुक बताया और दोनो झांसी रोड के रहने वाले बताए गए. वही पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला की उन्होंने कमलाराजा अस्पताल के सामने से एक्टिवा चोरी की थी और इसके अलावा पूर्व में ग्वालियर शहर की अलग-अलग जगहों से और शिवपुरी जिले की नरवर व सीहोर से करीब 6 मोटरसाइकिल और चोरी की थी.