ग्वालियर। घर में पड़ोसी युवक के आने जाने को लेकर शुरू हुए विवाद में तीन लोगों ने मिलकर एक महिला की हत्या कर दी है. मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला थाटीपुर थाना क्षेत्र के नदीपार टाल की कटयानी गली का है. जहां पति के मौत के बाद महिला अपनी 13 साल की बेटी के साथ रहती थी. बताया जा रहा है कि कुछ समय से मृतका का अपने जेठ और जेठानी से विवाद चल रहा था. आरोपियों का कहना है कि घर के पड़ोस में रहने वाले एक युवक का मृतका के घर में आना-जाना बना रहता था, जिसकी वजह से परिवार में विवाद बना रहता था. शुक्रवार को यह विवाद इतना बढ़ गया कि जेठ और जेठानी और उसके बेटे ने मिलकर लोहे की रॉड मारकर महिला की हत्या कर दी.
हत्या करने के बाद तीन आरोपी मौके से फरार हो गए. जिसके बाद मृतका की बेटी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने बताया की तीनों आरोपियों को उनके परिजन के घर से गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल रॉड और खून से सने आरोपियों के कपड़े जब्त कर लिया है.